ETV Bharat / state

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को गोल्फ क्लब में 'नो एंट्री'! मदद की गुहार

गोल्फ क्लब में खिलाड़ियों को खेलने की परमिशन नहीं दी जा रही है. खेलने आए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को क्लब में एंट्री नहीं दी गई. यहां तक कि उन्हें हटाने के लिए पुलिस बल को बुलाया गया. दिल्ली गोल्फ क्लब में खेलने की परमिशन न मिलने पर परेशान खिलाड़ियों के लिए बीजेपी नेता आनंद साहू ने पीएम से मदद की गुहार लगाई है.

players not allowed to enter in delhi golf club
गोल्फ क्लब में एंट्री
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 9:48 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गोल्फ क्लब के गेट पर ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रोक देने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों को क्लब में एंट्री की परमिशन नहीं दी जा रही है. यहां तक की खिलाड़ियों को गेट से हटाने के लिए भारी पुलिस बल को बुलाया गया. खिलाड़ियों का आरोप है कि दिल्ली गोल्फ कल्ब मैनेजमेंट के प्रबंधक के मुताबिक गेट बंद कर दिया गया है.

खिलाड़ियों ने बताईं अपनी परेशानी.

'गोल्फ क्लब में खिलाड़ियों की नो एंट्री'

गोल्फ क्लब के बाहर खड़े खिलाड़ियों को एंट्री नहीं दिए जाने की सूचना बीजेपी नेता आंनद साहू को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही बीजेपी नेता आनंद साहू गोल्फ क्लब के बाहर पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों की समस्या सुनी. इसके बाद मीडिया को संबोधित कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की दुर्दशा पर प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई.

बीजेपी नेता आनंद साहू ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली गोल्फ क्लब पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि गोल्फ क्लब प्रधानमंत्री के 'खेलो इंडिया खेलो' अभियान का अपमान कर रहा है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश का उल्लंघन हो रहा है. वो इस बात को लेकर खेल मंत्री किरण रिजिजू और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी के सामने लेकर जाएंगे.

'सिर्फ गोल्फ क्लब में खेलने की इजाजत चाहिए'

गोल्फ क्लब के बाहर मौजूद एक खिलाड़ी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी गोल्फ क्लब में फीस देकर खेलने आ सकता है, लेकिन पिछले 2 साल से हमें गोल्फ क्लब में खेलने की परमिशन नहीं दी जा रही है. गार्ड क्लब के अंदर जाने नहीं देते हैं. अब हमें रोकने के लिए पुलिस भी बुला ली गई. खिलाड़ी का कहना है कि क्लब में एंट्री न दिए जाने की शिकायत हमने डीसी ऑफिस को दी. खेल मंत्री को भी लिखित शिकायत भेजी है, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गोल्फ क्लब के गेट पर ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रोक देने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों को क्लब में एंट्री की परमिशन नहीं दी जा रही है. यहां तक की खिलाड़ियों को गेट से हटाने के लिए भारी पुलिस बल को बुलाया गया. खिलाड़ियों का आरोप है कि दिल्ली गोल्फ कल्ब मैनेजमेंट के प्रबंधक के मुताबिक गेट बंद कर दिया गया है.

खिलाड़ियों ने बताईं अपनी परेशानी.

'गोल्फ क्लब में खिलाड़ियों की नो एंट्री'

गोल्फ क्लब के बाहर खड़े खिलाड़ियों को एंट्री नहीं दिए जाने की सूचना बीजेपी नेता आंनद साहू को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही बीजेपी नेता आनंद साहू गोल्फ क्लब के बाहर पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों की समस्या सुनी. इसके बाद मीडिया को संबोधित कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की दुर्दशा पर प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई.

बीजेपी नेता आनंद साहू ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली गोल्फ क्लब पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि गोल्फ क्लब प्रधानमंत्री के 'खेलो इंडिया खेलो' अभियान का अपमान कर रहा है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश का उल्लंघन हो रहा है. वो इस बात को लेकर खेल मंत्री किरण रिजिजू और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी के सामने लेकर जाएंगे.

'सिर्फ गोल्फ क्लब में खेलने की इजाजत चाहिए'

गोल्फ क्लब के बाहर मौजूद एक खिलाड़ी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी गोल्फ क्लब में फीस देकर खेलने आ सकता है, लेकिन पिछले 2 साल से हमें गोल्फ क्लब में खेलने की परमिशन नहीं दी जा रही है. गार्ड क्लब के अंदर जाने नहीं देते हैं. अब हमें रोकने के लिए पुलिस भी बुला ली गई. खिलाड़ी का कहना है कि क्लब में एंट्री न दिए जाने की शिकायत हमने डीसी ऑफिस को दी. खेल मंत्री को भी लिखित शिकायत भेजी है, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.