ETV Bharat / state

भजपा का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार की वजह 84 के दंगों का श्राप - विधानसभा चुनाव के रुझान और नतीजे

assembly election results 2023: तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बढ़त मिलने के बाद भाजपा नेता ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर फिर से 84 के कत्लेआम को लेकर निशाना साधा है.

delhi news
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 5:36 PM IST

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली: चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के रुझान और नतीजे सामने आ रहे हैं. इन नतीजों में भाजपा तीन राज्यों में सरकार बनाती नजर आ रही है. इन तीन राज्यों में कांग्रेस को करारी हार मिली है. इसको लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि जिस तरह चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के लोगों को यह बताया गया कि 84 दंगों के कातिलों को चुनाव में जितने न दे तो कहीं ना कहीं चुनाव परिणाम उसी का नतीजा है.

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत हुई है. राहुल गांधी की हार के साथ-साथ 84 के दंगों का श्राप लगा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को 84 दंगों का श्राप मिला है. मैं मध्य प्रदेश के लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने कांग्रेस को हराया है. उन्होंने कहा कि हम बार-बार कहते थे 84 दंगा के कातिलों को किसी हाल में जितने मत देना और मध्य प्रदेश के लोगों ने यह करके दिखाया है. कमलनाथ जैसा कातिल को ना कभी चुनाव जीतना चाहिए था और ना जीता है.

उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के लोगों का अभिवादन करना चाहता हूं और कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि 84 दंगा के कातिल को तुम सीने से लगाते हो और यह श्राप का नतीजा है, जो तुम्हें लेकर डूब जाएगा. कांग्रेस को 84 दंगा में मारे गए लोगों की आह लगी है. बीजेपी नेता ने कहा कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं. कहीं न नहीं इस दंगों की वजह से भगवान ने यह डंडा कांग्रेस को मारी है जिससे इतनी बड़ी हार हुई है.

चुनाव से पहले ही भाजपा, कमलनाथ को लेकर लगातार 84 दंगों की न सिर्फ बातें कर रहे थे, बल्कि कमलनाथ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग कर रहे थे. ऐसे में कहीं न कहीं मध्य प्रदेश में यह मुद्दा भी चुनाव में हावी रहने की बात बीजेपी मान रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा- युवा, महिला और किसान नरेंद्र मोदी के साथ

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली: चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के रुझान और नतीजे सामने आ रहे हैं. इन नतीजों में भाजपा तीन राज्यों में सरकार बनाती नजर आ रही है. इन तीन राज्यों में कांग्रेस को करारी हार मिली है. इसको लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि जिस तरह चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के लोगों को यह बताया गया कि 84 दंगों के कातिलों को चुनाव में जितने न दे तो कहीं ना कहीं चुनाव परिणाम उसी का नतीजा है.

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत हुई है. राहुल गांधी की हार के साथ-साथ 84 के दंगों का श्राप लगा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को 84 दंगों का श्राप मिला है. मैं मध्य प्रदेश के लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने कांग्रेस को हराया है. उन्होंने कहा कि हम बार-बार कहते थे 84 दंगा के कातिलों को किसी हाल में जितने मत देना और मध्य प्रदेश के लोगों ने यह करके दिखाया है. कमलनाथ जैसा कातिल को ना कभी चुनाव जीतना चाहिए था और ना जीता है.

उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के लोगों का अभिवादन करना चाहता हूं और कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि 84 दंगा के कातिल को तुम सीने से लगाते हो और यह श्राप का नतीजा है, जो तुम्हें लेकर डूब जाएगा. कांग्रेस को 84 दंगा में मारे गए लोगों की आह लगी है. बीजेपी नेता ने कहा कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं. कहीं न नहीं इस दंगों की वजह से भगवान ने यह डंडा कांग्रेस को मारी है जिससे इतनी बड़ी हार हुई है.

चुनाव से पहले ही भाजपा, कमलनाथ को लेकर लगातार 84 दंगों की न सिर्फ बातें कर रहे थे, बल्कि कमलनाथ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग कर रहे थे. ऐसे में कहीं न कहीं मध्य प्रदेश में यह मुद्दा भी चुनाव में हावी रहने की बात बीजेपी मान रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा- युवा, महिला और किसान नरेंद्र मोदी के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.