नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के दौरान सभी व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लग गई थी, लेकिन जैसे जैसे अनलॉक शुरू हुआ व्यवसयिक गतिविधियां शुरू होने लगी. जिम, मॉल रेस्टोरेंट पर भी लगा प्रतिबंध खत्म कर दिया गया, लेकिन दिल्ली में अभी भी स्पा इंड्रस्ट्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
अब स्पा इंड्रस्ट्री लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए आवाज उठने लगी है. बताया गया कि दिल्ली में करीब 35 हजार रजिस्टर्ड स्पा सेंटर है. इस कारोबार में काफी संख्या में महिलाएं जुड़ी हुई हैं. राजधानी दिल्ली में लगभग 10 लाख महिला इस कारोबार से जुड़ी हैं और उनका रोजगार इसी इंड्रस्ट्री से चलता था.
9 महीने के बाद भी अभी तक इस इंड्रस्टी को खोला नहीं गया, जिसके कारण स्पा कारोबार से जुड़े लोगों ने दिल्ली सरकार से प्रतिबंध हटाने की मांग की है. इनका कहना है जब होटल, रेस्टोरेंट, सैलून, मॉल, सिनेमाघर खुल गए हैं, तो स्पा सेंटर पर अभी तक प्रतिबंध क्यों लगा रखा है.
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि प्रतिबंध को तुरंत हटाया जाए, ताकि इस कारोबार से जुड़े लोगों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार ने स्पा सेंटर पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाया, तो हमें मजबूरन सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा.