नई दिल्ली: दिल्ली की पुरानी लाइब्रेरी में एक हरदयाल म्युनिसिपल हेरिटेज पब्लिक लाइब्रेरी, जो चांदनी चौक में है, इस लाइब्रेरी में काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले 17 माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जिसका समर्थन कांग्रेस पार्टी ने किया है.
वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी धरने पर हैं. अब इन कर्मचारियों की सुनने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने हाथ आगे बढ़ाया है और कांग्रेस नेताओं ने तय किया है कि कर्मचारियों के हक के लिए आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया. आखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के नेता मुदित अग्रवाल ने कहा है कि तीनों ही निगमों को जब एक कर दिया है तो केंद्र को इन कर्मचारियों की 17 महीने से जो सैलरी रुकी हुई है वो इनको दी जाए और जब तक इन लाइब्रेरी कर्मचारियों को इनकी सैलरी नहीं मिलेगी तब तक हम इनके साथ खड़े रहेंगे.
वहीं लाइब्रेरी कर्मचारियों का कहना है कि हमको हमारे पैसे दिए जाएं हमारे घरों में अब खाने के भी लाले पड़ गए हैं. हम बुरे हाल से गुजर रहे हैं. केंद्र सरकार हमारी मदद करेऔर हमारी 17 महीनों की रुकी हुई सैलरी हमें दिलाए ताकि हम अपने बच्चों को खाना खिला सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत