नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित दिल्ली की सबसे पुरानी हेरिटेज हरदयाल मुंसिपल पब्लिक लाइब्रेरी पर आज ताला लग गया है कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 17 महीने से वेतन नहीं मिल रही है. जिस वजह से अब इन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है और लाइब्रेरी पर ताला लगा दिया है. दिल्ली में हरदयाल मुंसिपल पब्लिक लाइब्रेरी की 39 शाखाएं हैं. सभी शाखाएं बंद कर दी गयी हैं.
यहां पढ़ाई करने आने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों का कहना है कि लाइब्रेरी बंद होने से काफी नुकसान हो रहा है. लाइब्रेरी के कर्मचारियों का कहना है कि हमने मजबूरन ताला लगाया है. पिछले 17 महीनों से हमें सैलरी नहीं मिली है. परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. यहां तक लाेग अब कर्ज भी नहीं दे रहे हैं. हमारे पास इसके अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था.
इसे भी पढ़ेंः पक्की नौकरी की आस में एनडीएमसी के एक और कर्मचारी की हुई मौत
कर्मचारियों का कहना है कि हम लगातार पिछले कई महीनों से निगम के अधिकारियों के पास जा जा कर थक गए लेकिन किसी ने हमारी सुनवाई नहीं की. मजबूरन अब लाइब्रेरी में ताला लगाना पड़ा. प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि हमारी समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो. बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रही निगम का एकीकरण इसलिए किया गया था सैलरी संकट कम हो लेकिन एकीकरण होने के बाद भी सैलरी की संकट बनी हुई है.