नई दिल्ली: इस कोरोना महामारी के दौरान अपने इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव करते-करते निगम पार्षद सतपाल खरवाल पाली खुद कोविड पॉजिटिव हो गए. कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह लड़ाई हार गए और उनका देहांत हो गया. इस सदमे से पूरा परिवार अभी उबरा भी नहीं था और रविवार को 13वीं समाप्त होने के बाद सोमवार को उनका इकलौता बेटा, फिर से पिता के क्षेत्र में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए निकल पड़ा है.
उन्होंने सोमवार से इसकी शुरुआत एमसीडी की सैनिटाइजर का छिड़काव करने वाली गाड़ियों से की. पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन वार्ड के कई कॉलोनियों में सतपाल पाली के बेटे सौरभ ने एमसीडी की टीम के साथ घूमकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया. उन्होंने बताया कि जो काम उनके पिता अधूरा छोड़ कर चले गए हैं.
अब उनके आशीर्वाद से, वह उस काम को लगातार पूरा करने का प्रयास जारी रखेंगे. गौरतलब है कि राजौरी गार्डन विधानसभा के विष्णु गार्डन वार्ड से सतपाल खरवाल पाली पार्षद थे. वह लगातार इलाके में कोरोना के बचाव को लेकर प्रयासरत थे. इसी दौरान वह कोविड पॉजिटिव हो गए. पहले उनको एलएनजेपी में भर्ती कराया गया, बाद में वहां से द्वारका के आकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. तीन मई को उन्होंने दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें-दिल्ली की दहलीज पर ब्लैक फंगस का साया, इन लोगों को बना रहा शिकार