नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट की AATS की पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर उत्तम नगर के मोहन गार्डन में आए मुम्बई के एक ड्रग सप्लायर को अरेस्ट किया है. सप्लायर के पास से 3 किलो से ज्यादा चरस बरामद किया गया है.
सूचना पर पुलिस टीम ने लिया एक्शन
एडिशनल डीसीपी आर पी मीणा ने बताया कि पुलिस टीम को इस ड्रग सप्लायर की गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर एसीपी ऑपरेशन राजेन्द्र सिंह की देखरेख में एक टीम बनाई गई. जिसने ड्रग सप्लायर को 3 किलो चरस के साथ पकड़ लिया.
पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महफूज आलम बताया है. ये ईस्ट मुंबई का रहने वाला है. पुलिस ने मोहन गार्डन थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मनाली से लाकर दिल्ली में करता था सप्लाई
आरोपी ने बताया की उसे मुम्बई से ऑर्डर मिलता है. वो मनाली जाकर चरस लाता है और दिल्ली में सप्लाई करता है. उसे एक किलो चरस सप्लाई के बदले 15 हजार रुपये मिलते थे.
बता दें कि पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लेकर मुंबई में रेड किया. लेकिन उसके सरगना को जानकारी मिल गई और वो गोवा भाग गया.
साथ ही पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके साथ सप्लाई करने में कोई और भी है या नहीं.