नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर मोहन गार्डन इलाके में फंसे प्रवासियों को अपने गृह राज्य लौटते वक्त समाजसेवी पूनम वर्मा ने रास्ते में खाने-पीने की किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए फल और पानी की बोतलें बांटी.
प्रवासियों को बस स्टैंड तक पहुंचाने का किया इंतजाम
राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को उनके राज्यों तक लगातार भेजा जा रहा है. इसी क्रम में पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर मोहन गार्डन इलाके से आम आदमी पार्टी नेता और समाज सेविका पूनम वर्मा ने प्रवासियों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करें और उनको डीटीसी बस स्टैंड तक पहुंचाया. साथ ही पूनम वर्मा ने उनके रास्ते के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी किया. जिसमें बिस्किट फल और पानी की बोतलें थी. ताकि रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए. वो ठीक-ठाक अपने घर पहुंच सके.
उनका कहना है कि क्योंकि ये वही लोग हैं जिन्होंने कुछ समय पहले हमारे क्षेत्र का निर्माण किया था. हमारे घर मकान सड़कें इन्हीं लोगों ने बनाई थी. तो आज हमारा फर्ज बनता है कि इस मुसीबत की घड़ी में हम लोग इनका साथ दें और इनके घर तक इनको सुरक्षित पहुंचाएं.
मजदूरों के लिए उपलब्ध कराया खाना पानी
आम आदमी पार्टी की नेता पूनम वर्मा खुद अपने हाथों से सभी प्रवासियों को खाने-पीने का सामान दे रही थी. इसके अलावा पूनम वर्मा ने इन प्रवासियों के बस स्टैंड तक जाने के लिए गाड़ियों में बैठाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया. ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी अफरा-तफरी ना मचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता रहे. साथ ही ये लोग सही सलामत अपने घर तक पहुंच सकें.