ETV Bharat / state

विकासपुरी में आप नेता ने जलाए जमकर पटाखे, वीडियो वायरल - आपी नेता ने जलाए पटाखे

दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर बीजेपी और आप में राजनीति गरमा गई है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जहां राजधानी में पटाखे जलाने को लेकर बीजेपी को दोषी ठहराया. वहीं अब विकासपुरी विधानसभा इलाके से आप के एक बड़े नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें वह परिवार के साथ जमकर पटाखे जला रहे और उनका यह वीडियो आप के जनकपुरी से विधायक के अलावा कई और लोगों के साथ टैग किया गया है.

AAP leader lit firecrackers
AAP leader lit firecrackers
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 1:18 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में यूं तो इस बार पटाखे पर रोक लगा दी गई थी और दिल्ली सरकार ने भी लोगों से पटाखे नहीं जलाने को लेकर काफी संदेश दिए थे. लेकिन लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की यह नसीहत उन्हीं की पार्टी के नेताओं को रास नहीं आई और आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने भी बढ़ चढ़कर पटाखे जलाए.

विकासपुरी विधानसभा इलाके में पार्टी के बड़े नेता दीपांकर कुमार पांडे जो आप के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य होने के साथ ही दक्षिणी दिल्ली से आप के लोकसभा प्रभारी भी हैं. दिवाली की रात उन्होंने परिवार के साथ न सिर्फ जमकर पटाखे जलाए, बल्कि पटाखे जलाने के वीडियो को सोशल मीडिया पर भी डाला.

आप नेता ने जमकर जलाए पटाखे

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 500 पार बना हुआ है AQI, हालात बेहद चिंताजनक

विधायक दीपांकर कुमार पांडे का जो वीडियो सोशल मीडिया पर दिख रहा है. उसमें खुलेआम वो अपने परिवार के साथ पटाखों की बड़ी लड़ी जलाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को आप विधायक राजेश ऋषि के साथ-साथ कई अन्य लोगों को टैग किया गया है. हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर डाले गए इस वीडियो के बारे में आप के किसी नेता ने कोई सफाई नहीं दी. उल्टा दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रोक के बावजूद दिल्ली में पटाखे जलाने को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. लेकिन गोपाल राय के आरोपों की हकीकत की हवा इस वीडियो से निकलती दिख रही. जिसमें आम आदमी पार्टी के इस बड़े नेता दीपंकर कुमार पांडे ने न सिर्फ अपनी पार्टी के बड़े नेताओं की नसीहत को धता बताया बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना की.

ये भी पढ़ें: Dark Red Zone में पहुंचा गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर, 486 AQI के साथ ज़हरीली हुई हवा

दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है और दिल्ली सरकार ने इसे रोकने के लिए तरह-तरह के पहल भी की. लेकिन उन्ही के नेता ने उसके पहल पर अमल नहीं किया. अब देखना दिलचस्प होगा की आप के मुखिया और मंत्री जो इस पटाखे जलाने को लेकर बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं. वह अब इस वीडियो के सामने आने के बाद अपनी ही पार्टी के इस नेता पर क्या कार्रवाई करते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली: राजधानी में यूं तो इस बार पटाखे पर रोक लगा दी गई थी और दिल्ली सरकार ने भी लोगों से पटाखे नहीं जलाने को लेकर काफी संदेश दिए थे. लेकिन लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की यह नसीहत उन्हीं की पार्टी के नेताओं को रास नहीं आई और आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने भी बढ़ चढ़कर पटाखे जलाए.

विकासपुरी विधानसभा इलाके में पार्टी के बड़े नेता दीपांकर कुमार पांडे जो आप के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य होने के साथ ही दक्षिणी दिल्ली से आप के लोकसभा प्रभारी भी हैं. दिवाली की रात उन्होंने परिवार के साथ न सिर्फ जमकर पटाखे जलाए, बल्कि पटाखे जलाने के वीडियो को सोशल मीडिया पर भी डाला.

आप नेता ने जमकर जलाए पटाखे

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 500 पार बना हुआ है AQI, हालात बेहद चिंताजनक

विधायक दीपांकर कुमार पांडे का जो वीडियो सोशल मीडिया पर दिख रहा है. उसमें खुलेआम वो अपने परिवार के साथ पटाखों की बड़ी लड़ी जलाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को आप विधायक राजेश ऋषि के साथ-साथ कई अन्य लोगों को टैग किया गया है. हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर डाले गए इस वीडियो के बारे में आप के किसी नेता ने कोई सफाई नहीं दी. उल्टा दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रोक के बावजूद दिल्ली में पटाखे जलाने को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. लेकिन गोपाल राय के आरोपों की हकीकत की हवा इस वीडियो से निकलती दिख रही. जिसमें आम आदमी पार्टी के इस बड़े नेता दीपंकर कुमार पांडे ने न सिर्फ अपनी पार्टी के बड़े नेताओं की नसीहत को धता बताया बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना की.

ये भी पढ़ें: Dark Red Zone में पहुंचा गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर, 486 AQI के साथ ज़हरीली हुई हवा

दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है और दिल्ली सरकार ने इसे रोकने के लिए तरह-तरह के पहल भी की. लेकिन उन्ही के नेता ने उसके पहल पर अमल नहीं किया. अब देखना दिलचस्प होगा की आप के मुखिया और मंत्री जो इस पटाखे जलाने को लेकर बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं. वह अब इस वीडियो के सामने आने के बाद अपनी ही पार्टी के इस नेता पर क्या कार्रवाई करते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.