नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तिलक नगर 22 ब्लॉक इलाके में आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्षद गुरमुख सिंह बिट्टू इलाके में हो रही लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए उनके बीच पहुंचे. जहां उनके साथ एमसीडी के अलग अलग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.
उन्होंने इलाके के लोगों से बात कर उन्हें हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन सभी समस्याओं को अधिकारी से जल्द निपटाने के लिए कहा. दरअसल 22 ब्लॉक में पार्कों में साफ-सफाई की समस्या के साथ साथ जगह कूड़े और मलबा फेंकने की समस्या थी.
ये भी पढ़ें:-तिलक नगर: मुख्य सड़क पर कूड़े का अंबार, लोग परेशान
जिसे उनके साथ गई टीम ने दूर किया. वहीं पार्षद गुरमुख सिंह ने लोगों से अपील की कि वह कूड़ा सिर्फ कूड़े की गाड़ी में ही डालें. वहीं कॉलोनी की RWA ने पार्षद के इस पहल की खूब तारीफ की.