नई दिल्ली: राजधानी के पश्चिमी जिला के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने तिलक नगर इलाके में दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार लूटपाट करने वाले बदमाश का नाम मोनु है.
एक कार्यालय में दिनदहाड़े लूट
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया बदमाश मोनु पुराना अपराधी है और तिलक नगर में उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एक कार्यालय में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था और ससुराल वालों को धमकाने के लिए गोली भी चलाई थी. घटना के बाद वह मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन उसके अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस के अनुसार बदमाश रात को चंदर विहार से विकासपुरी की ओर आ रहा था. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को उसकी हरकत देख कर संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया लेकिन वह नहीं रुका और वहां से भाग निकले की कोशिश करने लगा, लेकिन अलर्ट पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
एसएचओ महेंद्र दहिया की टीम ने पकड़ा
एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ विकासपुरी महेंद्र दहिया, हेड कांस्टेबल पवन, एसआई संदीप मलिक, कांस्टेबल राजबीर,अमित,राधा किशन,सुरेन्द्र की टीम ने चंदर विहार पिकेट के पास से पकड़ा. जब यह हस्तसाल की तरफ से आ रहा था. इलाके में पेट्रोलिंग पर थे उसी दौरान पुलिस टीम ने उसे को जाते हुए देखा.
लोडेड पिस्टल, मोबाइल और मोटर साईकिल बरामद
पुलिस टीम ने शक होने पर इसे रोका और पूछताछ की. सर्च किया तो उसके पास से एक लोडेड पिस्टल और चोरी की मोबाइल और मोटर साइकिल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जो विकासपुरी थाना इलाके से चुराया गया था. पुलिस के अनुसार इसकी गिरफ्तारी से रनहोला और विकासपुरी के पुराने 4 मामलों में शामिल होने के बारे में पता चला है और दो मामलों का खुलासा किया गया है. फिलहाल अन्य पुलिस स्टेशन से भी पूछताछ की जा रही है.