नई दिल्ली: मायापुरी पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो इलाके में टू व्हीलर की चोरी को अंजाम देता था. पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद की है.
शातिर बदमाश गिरफ्तार
मायापुरी पुरी थाने की पुलिस टीम जिसमें हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल अनिल शामिल थे. वो इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार वहां से गुजर रहा था जिसको टीम ने रुकने का इशारा किया लेकिन उसने रुकने की बजाय वहां से भागने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने फौरन बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया और जब बाइक के कागजात मांगे वह नहीं दिखा पाया और छानबीन करने पर यह बाइक चोरी की निकली. पुलिस के अनुसार यह बाइक मायापुरी इलाके से ही चोरी की गई थी.
चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी का नाम अविनाश है जो मायापुरी फेस टू इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और चोरी के चार मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है जिससे इसके द्वारा किए गए अपराधों का पता चल सके.