नई दिल्लीः राजौरी गार्डन पुलिस को एक स्थानीय महिला ने शिकायत दी थी कि प्रमोद हेंब्रम नाम का एक व्यक्ति मीना प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है, जो घर में नौकरानी रखवाने की बात कहता है. जब महिला प्रमोद की एजेंसी में गई, तो उसने महिला से 40000 रुपये कमीशन के तौर पर लिए.
साथ ही नौकरानी देने के नाम पर 8000 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही. महिला ने पैसे दे दिए. इस बीच एक नौकरानी महिला के घर पर आकर काम करने लगी, लेकिन 15 दिनों के बाद वह अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर काम पर आने से मना करने लगी.
इसके बाद शिकायतकर्ता महिला ने प्रमोद से दूसरी नौकरानी देने की बात कही, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी प्रमोद ने दूसरी नौकरानी उपलब्ध नहीं कराई. इसके बाद उसने महिला का फोन उठाना भी बंद कर दिया और कुछ दिनों के बाद उसका मोबाइल पूरी तरह से बंद ही हो गया.
यह भी पढ़ेंः-पुल प्रहलादपुर: दुकान से सिगरेट चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
इसके बाद महिला ने राजौरी गार्डन थाने में प्रमोद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी. पीएसआई मोहित चाहर की देखरेख में जांच शुरू की गई और टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से यह पता किया कि प्रमोद शकूरपुर इलाके में रह रहा है.
पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया, तो वह भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद फौरन राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम, जिसमें पीएसआई मोहित चाहर और एसआई संजीव शामिल थे ने सतर्कता दिखाते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.