ETV Bharat / state

Tillu Tajpuria Murder Case: वीडियो फुटेज सामने आने के बाद तिहाड़ जेल के 9 कर्मी सस्पेंड - 9 prison personnel of Tihar Jail suspended

तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद 9 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट भी शामिल है. इस मामले में आगे और अधिकरियों के सस्पेंड होने की आशंका बताई जा रही है.

Etv BharatN
Etv BharatN
author img

By

Published : May 5, 2023, 10:22 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में 9 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड किये गए लोगों में एक असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट के साथ ही 7 वार्डन भी शामिल हैं. हालांकि अभी और लोगों पर इस तरह की कार्रवाई होने की संभावना है. पुलिस के सामने ही टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे. इस मामले में डीजी जेल ने कड़ा एक्शन लेते हुए जेल एसिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट समेत जेल के कुल 9 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

आपको बता दें कि तिहाड़ जेल की सेंट्रल गैलरी से गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. टिल्लू ताजपुरिया की हत्या जेल में ही 2 मई की सुबह 7 बजे कुछ बदमाशों ने कर दी थी. सीसीटीवी में कुछ लोगों को घायल अवस्था में उसको बाहर लाते हुए देखा जा सकता है. विजुअल्स में तीन बदमाशों को 10 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उसके शरीर पर चाकू से वार करते और मारते हुए देखा जा सकता है, जबकि पुलिस वहां मूकदर्शक बनी खड़ी है. इस मामले पर एक्शन लेते हुए जेलकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

इसे भी पढ़ें: gangster Tillu Tajpuria murder: टिल्लू ताजपुरिया को पुलिस के सामने बदमाशों ने मारा चाकू, मर्डर का दूसरा वीडियो देखिए

तजपुरिया की हत्या के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से गोल्डी बरार ने वारदात की जिम्मेदारी ली थी, जो विश्नोई गैंग से जुड़ा है. अगर ऐसा है तो यह जेल प्रशासन के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़ा करता है कि आखिर सीसीटीवी फुटेज की सारी निगरानी जेल प्रशासन के तहत रहती है तो ऐसे में सीसीटीवी फुटेज लीक कैसे हुआ? कुल मिलाकर हत्या की इस वारदात और फिर सीसीटीवी लीक मामले में जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ ही दिनों में बड़ी कार्रवाई जेल अधिकारियों और कर्मचारियों पर होने की बात पहले से ही लग रही थी और आखिरकार कारवई हुई. हालांकि इस संबंध में जेल प्रशासन की तरफ से कोई भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Gangster Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जांच

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में 9 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड किये गए लोगों में एक असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट के साथ ही 7 वार्डन भी शामिल हैं. हालांकि अभी और लोगों पर इस तरह की कार्रवाई होने की संभावना है. पुलिस के सामने ही टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे. इस मामले में डीजी जेल ने कड़ा एक्शन लेते हुए जेल एसिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट समेत जेल के कुल 9 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

आपको बता दें कि तिहाड़ जेल की सेंट्रल गैलरी से गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. टिल्लू ताजपुरिया की हत्या जेल में ही 2 मई की सुबह 7 बजे कुछ बदमाशों ने कर दी थी. सीसीटीवी में कुछ लोगों को घायल अवस्था में उसको बाहर लाते हुए देखा जा सकता है. विजुअल्स में तीन बदमाशों को 10 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उसके शरीर पर चाकू से वार करते और मारते हुए देखा जा सकता है, जबकि पुलिस वहां मूकदर्शक बनी खड़ी है. इस मामले पर एक्शन लेते हुए जेलकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

इसे भी पढ़ें: gangster Tillu Tajpuria murder: टिल्लू ताजपुरिया को पुलिस के सामने बदमाशों ने मारा चाकू, मर्डर का दूसरा वीडियो देखिए

तजपुरिया की हत्या के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से गोल्डी बरार ने वारदात की जिम्मेदारी ली थी, जो विश्नोई गैंग से जुड़ा है. अगर ऐसा है तो यह जेल प्रशासन के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़ा करता है कि आखिर सीसीटीवी फुटेज की सारी निगरानी जेल प्रशासन के तहत रहती है तो ऐसे में सीसीटीवी फुटेज लीक कैसे हुआ? कुल मिलाकर हत्या की इस वारदात और फिर सीसीटीवी लीक मामले में जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ ही दिनों में बड़ी कार्रवाई जेल अधिकारियों और कर्मचारियों पर होने की बात पहले से ही लग रही थी और आखिरकार कारवई हुई. हालांकि इस संबंध में जेल प्रशासन की तरफ से कोई भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Gangster Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.