नई दिल्ली: द्वारका जिले में बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम में कैश डालने आए कर्मचारियों को निशाना बनाकर 80 लाख रुपए लूट लिए. विरोध करने पर बदमाशों ने एक कर्मचारी को तेजधार हथियार से घायल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और स्पेशल स्टाफ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 80 लाख रुपये लूटकर ले गए हैं. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. एसआईपीएल कंपनी के कर्मचारी द्वारका सेक्टर 6 में मनिपाल हॉस्पिटल के अंदर बने एटीएम में कैश डालने आए थे. अस्पताल के अंदर यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम की सुविधा है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
गुरुवार दोपहर एटीएम में कैश डालने के लिए कर्मचारी गाड़ी लेकर अस्पताल के बाहर आए थे. गाड़ी में दो कर्मचारी मौजूद थे जबकि दो कैश लेकर अस्पताल चले गए. वापस लौटने पर दोनों युवकों को कैश वैन मौके पर नहीं मिली, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
चाकू की नोंक पर लूटपाट !
बताया जा रहा है कि कैश वैन में बैठे दो युवकों से चाकू की नोंक पर लूटपाट की गई. कैश वैन को कुछ दूरी पर ले जाकर दोनों युवकों को सड़क पर फेंक दिया गया. बदमाशों से हाथापाई में एक युवक को चोटें भी आई हैं.
'मामला संदिग्ध है'
पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला संदिग्ध लग रहा है. अस्पताल के पास सर्विस रोड है, जहां कैश वैन को खड़ा किया जा सकता था. लेकिन गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा किया गया. फिलहाल पुलिस सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके.