नई दिल्ली: हरि नगर इलाके में बीते दिनों एक बड़े मिठाई दुकानदार पर जानलेवा हमला और रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने कौशल गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसी गिरोह के बदमाशों ने 31 जुलाई को जेल रोड स्थित एक नामी मिठाई शॉप पर फायरिंग की थी.
31 जुलाई को किया था जानलेवा हमला
31 जुलाई को जेल रोड स्थित मिठाई शॉप पर फायरिंग करने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. साथ ही 5 बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है, ये बदमाश फरीदाबाद के खतरनाक कौशल गैंग के हैं और उन्होंने मिठाई शॉप के मालिक से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. इसी के दौरान धमकी देने और डराने के लिए उन्होंने शॉप पर फायरिंग की थी.
ऐसे हाथ लगे बदमाश
घटना के बाद से हरी नगर पुलिस पूरी सक्रियता से बदमाशों के पहचान में जुट गई थी. इस दौरान पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उस बाइक जिसपर दो बदमाश वारदात को अंजाम देने आए थे, उसकी पहचान के लिए 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की. तब जाकर पुलिस को कुछ जानकारी हाथ लगी और फिर पहले बाइक के मालिक तक पुलिस पहुंची और फिर पुलिस शातिर बदमाश प्रमोद और अन्नू मालिक तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया और फिर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
बदमाशों ने की 2 राउंड फायरिंग
पुलिस के अनुसार, प्रमोद भोंडसी जेल में बंद कौशल गिरोह का सदस्य नवीन का सगा भाई है और नवीन ने व्हाट्सएप कॉल कर वारदात की योजना बताई, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया. मिठाई कारोबारी से पहले 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और नहीं देने पर 31 जुलाई की रात बदमाशों ने एक कागज पर लिखकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती देने की मांग की और नहीं देने पर परिवार सहित खत्म करने की धमकी देते हुए 2 राउंड फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. नवीन पर दर्जनभर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उसके बाकी साथियों पर भी पहले से मामले दर्ज हैं.