नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अलग-अलग जिले में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. इसी बीच हरी नगर के जेल रोड स्थित मशहूर रेस्टोरेंट ओम स्वीट्स के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद ओम स्वीट्स को सील कर दिया गया. वहीं अब तक वेस्ट दिल्ली के 3 मार्केट में लगभग 50 पॉजिटिव पाए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग इलाकों में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार की तरफ से कोरोना टेस्टिंग भी तेज कर दी गई है. त्योहारों का मौसम चल रहा है और ऐसे में इस मशहूर रेस्टोरेंट पर सुबह से लेकर रात तक काफी भीड़ रहती है. ऐसे में तत्काल प्रभाव से इसे सील करने का निर्देश दिया गया, ताकि और अधिक लोगों तक यह बीमारी ना फैले.
इस रेस्टोरेंट के आसपास की लगभग 3 दुकानों में भी कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे, उसे भी अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है. दरअसल पिछले 10 दिनों में अचानक से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है. ऐसे में बाजारों में बढ़ती भीड़ के बीच लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से बड़े-बड़े शॉप और खास तौर पर मिठाई की दुकानों नजर रखी जा रही है.
सरकार की तरफ से रेस्टोरेंट के स्टाफ को खासतौर पर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए. इसके बाद से इस तरह की टेस्टिंग शुरू की गई और इसी का नतीजा है कि ओम स्वीट्स और इसके आसपास की दुकानों के स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही सभी रेस्टोरेंट्स को फौरन सील कर दिया गया, ताकि उनकी चपेट में आकर और लोग कोरोना पॉजिटिव ना हो सके.