ETV Bharat / state

23 children faint in MCD School: मिड डे मील खाने से ही बिगड़ी बच्चों की हालत, जानें प्रशासन और पार्षद ने क्या कहा - एमसीडी स्कूल मिड डे मील

दिल्ली के इंद्रपुरी स्थित निगम प्रतिभा विद्यालय में शुक्रवार को अचानक 23 बच्चे बीमार हो गए. इनमें 15 विद्यार्थियों को आरएमएल में भर्ती किया गया. जबकि 8 को आचार्य भिक्षु अस्पताल में दाखिल किया गया है. बताया जा रहा है कि एक तेज रहस्यमयी दुर्गंध आई थी जिसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.

इंद्रपुरी के एमसीडी स्कूल में 23 बच्चे बेहोश
इंद्रपुरी के एमसीडी स्कूल में 23 बच्चे बेहोश
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 6:41 PM IST

इंद्रपुरी के एमसीडी स्कूल में 23 बच्चे बेहोश

नई दिल्ली: इंद्रपुरी के नगर निगम प्रतिभा विद्यालय में 23 बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई. बच्चों की तबीयत किसी गैस के लीक होने की वजह से बिगड़ी या फिर मिड डे मील खाने से अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, मिड डे मील के खाने को जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस-प्रशासन की लगातार स्थिति पर नजर है. दुर्गंध के स्रोत को जानने के प्रयास में परिसर की जांच की जा रही है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, जब मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो बच्चे उल्टी कर रहे थे. पूछताछ के दौरान यह पता चला कि अचानक कुछ अजीब सी गंध आने लगी, जिससे बच्चे बीमार होने लगे. उनके अनुसार ठीक कुछ समय पहले ही बच्चों ने मिड डे मील का खाना खाया था, जिसके बाद तबीयत बिगड़नी शुरू हुई.

स्कूल प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप: बच्चों के पैरंट्स ने साफ तौर पर कहा कि बच्चों ने जो स्कूल की तरफ से दिए खाने को खाया उसके बाद उनकी स्थिति खराब हुई है. अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि पहले भी स्कूल की तरफ से मिलने वाले खाने में कॉकरोच और अन्य चीज मिल चुके हैं. स्कूल प्रशासन ने कभी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. अब यह भी सामने आई है कि जिन बच्चों ने खाना नहीं खाया था उनकी तबीयत खराब नहीं हुई है.

अस्पताल में भर्ती बच्चों का हालचाल लेने के लिए पहले बीजेपी के नेता
अस्पताल में भर्ती बच्चों का हालचाल लेने के लिए पहले बीजेपी के नेता

स्कूल के बगल से गुजरती है ट्रेनः मौके पर घटना के बाद पहुंची आम आदमी पार्टी के पार्षद ज्योति गौतम ने कहा कि स्कूल के ठीक पीछे से रेलवे लाइन जाती है. वहां से कोई ट्रेन गुजरी और उसमें से कोई गैस लीक होने के कारण यह स्थिति बन गई. वहीं, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बीमार बच्चों से मिलने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. सचदेवा ने यहां मीडिया से कहा कि आरएमएल में भर्ती 15 में से 13 बच्चे ठीक हैं. दो को ऑक्सीजन लगाई गई है.

मिड डे मील के खाने को जांच के लिए भेजा: मिड डे मील के खाने में कुछ ऐसी चीज मिली थी, जिससे बच्चों की स्थिति बिगड़ गई. हालांकि, यह बात जांच के बाद ही साफ हो पाएगी. स्थानीय पुलिस एसडीएम फॉरेंसिक टीम सभी घटना की जांच में जुटे हैं. मिड डे मील के खाने को भी जांच के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल सभी बच्चों की हालत ठीक है.

बता दें, इंद्रपुरी के नगर निगम प्रतिभा विद्यालय में अचानक बच्चों की तबीयत खराब होने से स्कूल में उस वक्त मौजूद शिक्षकों के साथ-साथ प्रिंसिपल के भी हाथ पांव फूलने लगे थे. चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चे अचानक बेहोश होने लगे. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  1. ये भी पढ़ें: बाल मजदूरी की शिकार 14 साल की लड़की को किया रेस्क्यू, दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
  2. ये भी पढ़ें: बाल मजदूरी की शिकार 14 साल की लड़की को किया रेस्क्यू, दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

इंद्रपुरी के एमसीडी स्कूल में 23 बच्चे बेहोश

नई दिल्ली: इंद्रपुरी के नगर निगम प्रतिभा विद्यालय में 23 बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई. बच्चों की तबीयत किसी गैस के लीक होने की वजह से बिगड़ी या फिर मिड डे मील खाने से अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, मिड डे मील के खाने को जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस-प्रशासन की लगातार स्थिति पर नजर है. दुर्गंध के स्रोत को जानने के प्रयास में परिसर की जांच की जा रही है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, जब मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो बच्चे उल्टी कर रहे थे. पूछताछ के दौरान यह पता चला कि अचानक कुछ अजीब सी गंध आने लगी, जिससे बच्चे बीमार होने लगे. उनके अनुसार ठीक कुछ समय पहले ही बच्चों ने मिड डे मील का खाना खाया था, जिसके बाद तबीयत बिगड़नी शुरू हुई.

स्कूल प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप: बच्चों के पैरंट्स ने साफ तौर पर कहा कि बच्चों ने जो स्कूल की तरफ से दिए खाने को खाया उसके बाद उनकी स्थिति खराब हुई है. अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि पहले भी स्कूल की तरफ से मिलने वाले खाने में कॉकरोच और अन्य चीज मिल चुके हैं. स्कूल प्रशासन ने कभी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. अब यह भी सामने आई है कि जिन बच्चों ने खाना नहीं खाया था उनकी तबीयत खराब नहीं हुई है.

अस्पताल में भर्ती बच्चों का हालचाल लेने के लिए पहले बीजेपी के नेता
अस्पताल में भर्ती बच्चों का हालचाल लेने के लिए पहले बीजेपी के नेता

स्कूल के बगल से गुजरती है ट्रेनः मौके पर घटना के बाद पहुंची आम आदमी पार्टी के पार्षद ज्योति गौतम ने कहा कि स्कूल के ठीक पीछे से रेलवे लाइन जाती है. वहां से कोई ट्रेन गुजरी और उसमें से कोई गैस लीक होने के कारण यह स्थिति बन गई. वहीं, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बीमार बच्चों से मिलने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. सचदेवा ने यहां मीडिया से कहा कि आरएमएल में भर्ती 15 में से 13 बच्चे ठीक हैं. दो को ऑक्सीजन लगाई गई है.

मिड डे मील के खाने को जांच के लिए भेजा: मिड डे मील के खाने में कुछ ऐसी चीज मिली थी, जिससे बच्चों की स्थिति बिगड़ गई. हालांकि, यह बात जांच के बाद ही साफ हो पाएगी. स्थानीय पुलिस एसडीएम फॉरेंसिक टीम सभी घटना की जांच में जुटे हैं. मिड डे मील के खाने को भी जांच के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल सभी बच्चों की हालत ठीक है.

बता दें, इंद्रपुरी के नगर निगम प्रतिभा विद्यालय में अचानक बच्चों की तबीयत खराब होने से स्कूल में उस वक्त मौजूद शिक्षकों के साथ-साथ प्रिंसिपल के भी हाथ पांव फूलने लगे थे. चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चे अचानक बेहोश होने लगे. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  1. ये भी पढ़ें: बाल मजदूरी की शिकार 14 साल की लड़की को किया रेस्क्यू, दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
  2. ये भी पढ़ें: बाल मजदूरी की शिकार 14 साल की लड़की को किया रेस्क्यू, दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.