नई दिल्लीः राजौरी गार्डन पुलिस ने नाबालिग घरेलू नौकर को दो साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने के आरोप में पकड़ा है. आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. सुभाष नगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके दो साल के बेटे के साथ उसके ही नाबालिग नौकर ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया.
आरोप के अनुसार नौकर रात को जब बच्चे को सुलाने नीचे ले जा रहा था, तब उसके साथ ये हरकत की. घटना का पता तब चला, जब बच्चे की मां नीचे आई तो उन्होंने बच्चे का रूम अंदर से बंद देखा और बच्चे जोर-जोर से रो रहे थे. जब बच्चे की मां ने नौकर से सख्ती से पूछा तो, वह भाग गया.
इसके बाद बच्चे के पेरेंट्स ने राजौरी गार्डन चौकी में शिकायत दर्ज कराई. बच्चे को मेडिकल के लिए भेजने के बाद पुलिस ने धारा 377 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: प्यार, ब्लैकमेलिंग और फिर मर्डर, एक आरोपी गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन से मिला नाबालिग
पुलिस मामले की जांच में जुटी और कई टीम बनाकर आरोपी नाबालिग की तलाश की गई. अगली सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नाबालिग पकड़ा गया, जो बिहार अपने गांव भागने की फिराक में था. पुलिस ने उसे पकड़ कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.