नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतकों में से एक की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी दीपक के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. मुंडका पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास हुआ. जब बहादुरगढ़ से दिल्ली की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार डिवाइडर से टकराने के बाद मेट्रो पिलर से टकरा गई और टक्कर लगते ही गाड़ी में आग लग गई.
जलकर हुई दो लोगों की मौत
गाड़ी में बैठे दोनों लोग गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाए और गाड़ी के अंदर ही जलकर उनकी मौत हो गई. वहीं जब तक फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचती तब तक पूरी कार आग की लपेटे में आ चुकी थी.
'गाड़ी में थी अवैध शराब की बोतलें'
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि इस कार में हरियाणा से लाई गई अवैध शराब की बोतलें भरी हुई थी. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ओवर स्पीड की वजह से यह हादसा हुआ होगा.
जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें से एक दीपक रोहतक हरियाणा का रहने वाला था. जबकि दूसरे की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. दोनों की बॉडी को संजय गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
हालांकि पुलिस हादसे में जली कार को भी क्रेन से उठाकर थाने ले आई है. इस मामले में पुलिस की टीम आगे की जांच के लिए एक मृतक के परिवार वालों से संपर्क करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ दूसरा शख्स कौन था.