ETV Bharat / state

दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाने में मस्त था परिवार, गहने-नगदी ले उड़े चोर...देखें CCTV वीडियो - police

एक बैंक्वेट हॉलमें एक शादी समारोह से चोर 12 लाख के गहने और नगदी ले उड़े. दुल्हे-दुल्हन का परिवार साथ फोटो खिंचवाने में मशगूल था.

CCTV में चोरी की वारदात कैद
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 12:31 PM IST

नई दिल्ली: एक शादी समारोह से 2 चोर 12 लाख के गहने और नगदी लोगों के बीच से ले उड़े. वारदात रविवार देर रात की है जब बैंक्वेट हॅाल में परिवार के लोग दुल्हे-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाने में मशगूल थे.


घात लगाये दो चोर दुल्हन के 5 लाख के गहने और लगभग 7 लाख रुपये कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गये. चोरों की सभी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गयी है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों के तलाश में जुट गई है.

CCTV में नजर आए दोनों चोरों के चेहरे
ये CCTV फुटेज पीरागढी स्थित ग्रीन लॅान बैंक्वेट हॅाल की है जहां ये दोनों चोर अच्छे कपड़े पहनकर शादी समारोह में घुस आते हैं. इनमें से एक स्टेज के पास कैसे घात लगाये खड़ा है और दूसरा आगे की एक कुर्सी पर बैठा परिवार वालों की गतिविधियों पर नजर रखे हुआ है.

तभी लाल शर्ट पहना हुआ लड़का अचानक एक बैग उठाता है फिर वो वहां से चलता बनता है. ठीक उसके पीछे उसका दूसरा साथी भी निकल लेता है.


हालांकि चोरी के तुरंत बाद पीड़ित परिवार बाहर निकल कर चोरों का पीछा भी करते हैं लेकिन वो उनकी आंखों से ओझल हो जाते हैं. जिसके बाद पुलिस को शिकायत की गई. आरोप है कि पुलिस महज खानापूर्ति करके चली गई. चोरों का सीसीटीवी फुटेज होते हुए भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

नई दिल्ली: एक शादी समारोह से 2 चोर 12 लाख के गहने और नगदी लोगों के बीच से ले उड़े. वारदात रविवार देर रात की है जब बैंक्वेट हॅाल में परिवार के लोग दुल्हे-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाने में मशगूल थे.


घात लगाये दो चोर दुल्हन के 5 लाख के गहने और लगभग 7 लाख रुपये कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गये. चोरों की सभी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गयी है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों के तलाश में जुट गई है.

CCTV में नजर आए दोनों चोरों के चेहरे
ये CCTV फुटेज पीरागढी स्थित ग्रीन लॅान बैंक्वेट हॅाल की है जहां ये दोनों चोर अच्छे कपड़े पहनकर शादी समारोह में घुस आते हैं. इनमें से एक स्टेज के पास कैसे घात लगाये खड़ा है और दूसरा आगे की एक कुर्सी पर बैठा परिवार वालों की गतिविधियों पर नजर रखे हुआ है.

तभी लाल शर्ट पहना हुआ लड़का अचानक एक बैग उठाता है फिर वो वहां से चलता बनता है. ठीक उसके पीछे उसका दूसरा साथी भी निकल लेता है.


हालांकि चोरी के तुरंत बाद पीड़ित परिवार बाहर निकल कर चोरों का पीछा भी करते हैं लेकिन वो उनकी आंखों से ओझल हो जाते हैं. जिसके बाद पुलिस को शिकायत की गई. आरोप है कि पुलिस महज खानापूर्ति करके चली गई. चोरों का सीसीटीवी फुटेज होते हुए भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

Intro:शादी समारोह से 12 लाख के गहने और नगदी चोर लोगो के बीच से ले उड़ा ,वारदात रविवार देर रात की है जब पीरागढी स्थित ग्रीन लाँन बैक्वेट हाँल में परिवार के लोग दुल्हे-दुल्हन के साथ फोटो खिचवाने में मशगुल थे घात लगाये दो चोर दुल्हन के 5 लाख के गहने और लगभग 7 लाख कैश से भरा बैग ले उड़ा , चोरो की सभी हड़कत सीसीटीवी में कैद है फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरो के तलाश में जुटी है Body:इस दोनो चेहरो को जरा गौर से देख लिजिये , ये आजकल शादीयो में मेहमान बनकर बड़ी आसानी से घुस आते है और फिर उसके बाद क्या होता देखिये ये सीसीटीवी फुटेज । ये फुटेज पीरागढी स्थित ग्रीन लाँन बैक्वेट हाँल की है जहाँ ये दोनो चोर अच्छे खासे कपड़े पहन कर शादी समारोह में घुस आते है फिर क्या इमने से एक ये स्टेज के पास कैसे घात लगाये खड़ा है जबकी दुसरा आगे की एक कुर्सी पर परिवार वालो के गतिविधीयो पर नजर रखा हुआ है , लेकिन ये क्या लाल शर्ट पहना हुआ ये युवक अचानक एक बैग उठाता है फिर वो वहाँ से चलता बनता है ठिक उसके पीछे उसका दुसरा साथी भी निकल लेता है ...दरअसल ये शादी समारोह गौरव के ममेरी बहन की है जहाँ रविवार रात बरातीयो के स्वागत के बाद परिवार के लोग स्टेज पर फोटो खिचवाने में लगे थे , तभी दुलहन परिवार के लोगो ने भी बैग स्टेज के पास रखकर फोटो खिचवाने में मशगुल हो गये , तभी घात लगाये चोर ने बैग उड़ा लिये , पीड़ीत परिवार का माने तो बैग में लगभग 7 लाख तक के कैश थे उसके साथ लगभग 5 लाख के गहने भी , जिसके बाद तुरंत पुलिस को सुचना दी गई । लेकिन पीड़ीत परिवार का आरोप है कि मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस का ढुलमुल रवैया दिख रहा है ।
Conclusion:हालांकी चोरी के तुरंत बाद पीड़ीत परिवार तुरंत बाहर निकलते हुए चोरो के पीछा भी किया था लेकिन वो तुरंत उनके आँखो से ओझल हो गये जिसके बाद पुलिस को शिकायत की गई पुलिस मौके पर आई और बस खाना पूर्ती करते हुए चली गई । लेकिन सोमवार का सारा दिन निकल गया चोरो के साफ सीसीटीवी फुटेज होते हुए भी पुलिस के हाथ खाली है ।
Last Updated : Jul 9, 2019, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.