नई दिल्ली/नोएडा: यूपी में नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 निवासी एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ संदिग्ध हालत में मिला है. युवती दो दिन पहले लापता हो गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती ने गृह क्लेश के कारण ये कदम उठाया है. वहीं आगे की पुलिस जांच कर रही है.
लापत थी युवती, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
थाना सेक्टर 49 पर गीता पत्नी रामलखन निवासी होशियारपुर सेक्टर 49 नोएडा ने सूचना दी कि उसकी पुत्री शिवानी उम्र करीब 19 वर्ष बिना बताये कहीं चली गई है. जिसके सम्बंध में थाना सेक्टर 49 पर गुमशुदगी दर्ज की गई. खोजबीन के क्रम में गुमशुदा शिवानी का शव उसके घर के पास स्थित एक प्लाट में पेड़ की डाली पर दुपट्टे से फंदा लगाये लटका हुआ मिला. मृतका के परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर सेक्टर 49 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
एडिशनल डीसीपी का क्या है कहना
थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में लापता होने के 2 दिन बाद युवती का पेड़ से शव बरामद हुआ. इस संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बीते 19 अक्टूबर को एक युवती के गायब होने पर गुमशुदगी की शिकायत थाना 49 पर मिली थी. पुलिस शिकायत लेकर आगे की जांच कर रही थी.
इसी बीच पेड़ पर लटके हुए शव की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि परिवार में कुछ निजी कारण की वजह से युवती ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. वहीं पुलिस जांच भी कर रही है और जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.