नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में गुरुवार सुबह एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नरेंद्र उर्फ नंदू के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया है. आगे की छानबीन में जुट गई है.
डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार सुबह 3:12 बजे पुलिस को कॉल मिली. मुंडका में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात घेवरा इंडस्ट्रियल एरिया में हुई है. मृतक की शिनाख्त नरेंद्र उर्फ नंदू के रूप में हुई है. वह गांव मुंडका का रहने वाला था. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़ा था. उसकी नाक और सिर के दाहिनी तरफ से खून निकल रहा था. बेड पर एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस भी मिला.
ये भी पढ़ेंः Pawan Khera Stopped at Delhi Airport : असम पुलिस ने पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
चश्मदीद कृष्ण का बयान दर्ज किया गया है. उसने कहा है कि वह नरेंद्र और सुखबीर के साथ रात करीब 11 बजे शराब पी रहा था. इस दौरान वहां एक और आदमी भी आया और उनके साथ हो लिया और उनके साथ शराब पी. अचानक उसने जेब से पिस्टल निकाली और लोड कर नरेंद्र के सिर पर फायर कर दिया और कमरे को बाहर से बंद करके फरार हो गया.
क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए. शव को एसजीएमएच अस्पताल भेज दिया गया. आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ पॉली के रूप में हुई है. वह गांव झरोठी, खरखौदा, सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302/392/397 और आर्म्स एक्ट के 25/27 तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.