नई दिल्लीः बिंदापुर थाना इलाके में एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी ससुराल में कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार पांच जुलाई की दोपहर एक बजे के आसपास एक युवक के जहर खाने के सूचना बिंदापुर थाने की पुलिस को मिली थी. युवक को जहर खाने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान शुभम के रूप में हुई है. वाे एक रेसलर था. बिंदापुर अपनी ससुराल आया था. बताया जा रहा है कि कुछ विवाद चल रहा था, जिस वजह से उसे सास से मिलने नहीं दिया गया. युवक ने जहर खा लिया. जिससे बाद में उसकी मौत हो गयी. इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कथित रूप से मृत युवक द्वारा फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो की भी जांच की जा रही है.