ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर को वकील पति ने पीटा, वीडियो वायरल - महिला सब इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो

दिल्ली के नजफगढ़ में एक महिला सब इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिटाई का आरोप महिला ने अपने पति पर लगाया है, जो पेश से वकील है. इस मामले में महिला अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है.

delhi crime news
महिला सब इंस्पेक्टर की पिटाई
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 4:07 PM IST

महिला सब इंस्पेक्टर पिटाई

नई दिल्ली : दिल्ली के नजफगढ़ थाना इलाके से एक महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ पिटाई का वीडिया सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिटाई का आरोप महिला के पति पर है, जो पेशे से वकील है. महिला सब इंस्पेक्टर के मुताबिक, वो दिल्ली के बरवाला गांव में रहती है. पति अक्सर बदसलूकी करता है. 11 नवंबर को पीड़िता जब अपनी बहन के यहां थी तब आरोपी तरुण डबास तीन गाड़ियों में अपने साथियों के साथ आया और पीड़ित और उसके बहन के साथ मारपीट की और उसे धमकाया. इसके पहले 4 सितंबर को भी मारपीट की थी और धमकी दी थी.

पीड़ित महिला ने नजफगढ़ थाने में इसकी शिकायत देते हुए सुरक्षा और मदद की गुहार लगाई है. एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 12 दिसंबर को नजफगढ़ थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 दिसंबर को तरुण डबास और उसके कुछ गुंडों ने मिलकर रोहिणी हेलीपोर्ट पर उनके ऊपर हमला कर दिया था. इसके बाद पीसीआर कॉल कर पुलिस को बुलाई, जिसके बाद किसी तरह उनकी जान बच सकी. इस मामले में रोहिणी के जॉइंट कमिश्नर को उन्होंने शिकायत दी थी. इसके बाद से लगातार तरुण डबास उनको जान से मारने की धमकी देने लगा. उससे सुरक्षा के लिए उन्होंने पुलिस से गुहार भी लगाई, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद 11 दिसंबर को तरुण डबास अपने 15-17 गुंडों के साथ तीन गाड़ी में उनके घर पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की.

साथ ही पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर डोली ने मारपीट का वीडियो ट्वीट कर लिखा कि मैं दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हूं और अभी मैटरनिटी लीव पर हूं. आज मेरे पति एडवोकेट मिस्टर तरुण डबास निवासी गांव- बरवाला, सेक्टर-36, रोहिणी, दिल्ली मेरे घर आए और मुझे बेरहमी से पीटा है.

  • दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर के साथ उसका पति कई महीनो से मार पीट कर रहा है पर कोई एक्शन नहीं हुआ। पुलिस ही ट्विटर पर मदद माँगने को मजबूर है!

    मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू कर रही हूँ, सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए। पुलिस ही सुरक्षित नहीं होंगी तो आम महिला कैसे सुरक्षित होंगी? https://t.co/O0HmffkMlp

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस घटना को देखते हुए दिल्ली की महिला अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने ट्विट कर लिखा कि दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर के साथ उसका पति कई महीनों से मारपीट कर रहा है, पर कोई एक्शन नहीं हुआ. पुलिस ही ट्विटर पर मदद मांगने को मजबूर है! मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूूं, सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ही सुरक्षित नहीं होंगी तो आम महिला कैसे सुरक्षित होंगी?

ये भी पढ़ें : रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को नहीं मिली छिपने की जगह तो कुएं में कूदा, निकल पड़ी लॉटरी

महिला सब इंस्पेक्टर पिटाई

नई दिल्ली : दिल्ली के नजफगढ़ थाना इलाके से एक महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ पिटाई का वीडिया सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिटाई का आरोप महिला के पति पर है, जो पेशे से वकील है. महिला सब इंस्पेक्टर के मुताबिक, वो दिल्ली के बरवाला गांव में रहती है. पति अक्सर बदसलूकी करता है. 11 नवंबर को पीड़िता जब अपनी बहन के यहां थी तब आरोपी तरुण डबास तीन गाड़ियों में अपने साथियों के साथ आया और पीड़ित और उसके बहन के साथ मारपीट की और उसे धमकाया. इसके पहले 4 सितंबर को भी मारपीट की थी और धमकी दी थी.

पीड़ित महिला ने नजफगढ़ थाने में इसकी शिकायत देते हुए सुरक्षा और मदद की गुहार लगाई है. एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 12 दिसंबर को नजफगढ़ थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 दिसंबर को तरुण डबास और उसके कुछ गुंडों ने मिलकर रोहिणी हेलीपोर्ट पर उनके ऊपर हमला कर दिया था. इसके बाद पीसीआर कॉल कर पुलिस को बुलाई, जिसके बाद किसी तरह उनकी जान बच सकी. इस मामले में रोहिणी के जॉइंट कमिश्नर को उन्होंने शिकायत दी थी. इसके बाद से लगातार तरुण डबास उनको जान से मारने की धमकी देने लगा. उससे सुरक्षा के लिए उन्होंने पुलिस से गुहार भी लगाई, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद 11 दिसंबर को तरुण डबास अपने 15-17 गुंडों के साथ तीन गाड़ी में उनके घर पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की.

साथ ही पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर डोली ने मारपीट का वीडियो ट्वीट कर लिखा कि मैं दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हूं और अभी मैटरनिटी लीव पर हूं. आज मेरे पति एडवोकेट मिस्टर तरुण डबास निवासी गांव- बरवाला, सेक्टर-36, रोहिणी, दिल्ली मेरे घर आए और मुझे बेरहमी से पीटा है.

  • दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर के साथ उसका पति कई महीनो से मार पीट कर रहा है पर कोई एक्शन नहीं हुआ। पुलिस ही ट्विटर पर मदद माँगने को मजबूर है!

    मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू कर रही हूँ, सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए। पुलिस ही सुरक्षित नहीं होंगी तो आम महिला कैसे सुरक्षित होंगी? https://t.co/O0HmffkMlp

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस घटना को देखते हुए दिल्ली की महिला अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने ट्विट कर लिखा कि दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर के साथ उसका पति कई महीनों से मारपीट कर रहा है, पर कोई एक्शन नहीं हुआ. पुलिस ही ट्विटर पर मदद मांगने को मजबूर है! मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूूं, सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ही सुरक्षित नहीं होंगी तो आम महिला कैसे सुरक्षित होंगी?

ये भी पढ़ें : रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को नहीं मिली छिपने की जगह तो कुएं में कूदा, निकल पड़ी लॉटरी

Last Updated : Dec 12, 2022, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.