नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक 4 साल के बच्चे का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. उपहरणकर्ता कोई और नहीं, ब्लकि एक ऑटो चालक है. इस मामले को दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करके अपहृत बच्चे को चाइल्ड होम से बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार, अपहरण और छेड़छाड़ की यह वारदात दिल्ली कैंट थाना इलाके में सोमवार तड़के 4:30 बजे के आसपास हुई थी.
क्या है मामला: पुलिस के अनुसार एक महिला 4 साल के बेटे को लेकर सदर बाजार जा रही थी. जब सीएनजी पंप पर ऑटो ड्राइवर पहुंचा. तब पीछे वाली सीट पर महिला और उसका 4 साल का बेटा बैठा था. इसी दौरान महिला की आंख लग गई. महिला को सोया हुआ देख ऑटो ड्राइवर ने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. अचानक उसकी आंख खुली, वह हड़बड़ा गई. महिला ने चिल्लाना शुरू किया और ऑटो से बाहर निकल गई. इस बीच वह कुछ और आगे सोच पाती ड्राइवर महिला के बच्चे और उसके सामान को लेकर वहां से भाग गया. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: द्वारका पुलिस ने 70 लोगों को बांटे 13 लाख के मोबाइल....?? जानें क्या है मामला
डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी. ने बताया कि ब्लाइंड किडनैपिंग के इस मामले को सुलझाने के लिए एसीपी दिल्ली कैंट की देखरेख में थाना दिल्ली कैंट और AATS की पुलिस टीम को लगाया गया. जांच के दौरान पुलिस टीम ने 30 किलोमीटर तक के रूट को चेक किया. करीब 100 सीसीटीवी फुटेज की जांच की. तब जाकर ऑटो का आखिर नंबर पता चला. उसी की मदद से ऑटो ड्राइवर को 24 घंटे के अंदर दबोच लिया. आरोपित से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसने बच्चे को इंडिया गेट पर छोड़ दिया था, जहां से कर्तव्य थाना की पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड होम में जमा करवा दिया था. हालांकि, अभी बच्चा मां के पास सुरक्षित है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Police Solved Kidnapping Case: 12 घंटे में अपहरण की गुत्थी को सुलझाकर पुलिस ने चार को दबोचा, फिरौती की रकम बरामद