ETV Bharat / state

दिल्ली में महिला कॉन्स्टेबल ने लगाई गुहार, नहीं मिली छुट्टी तो कर लूंगी आत्महत्या - Female constable did not get leave for four months

दिल्ली में एक महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी छुट्टी के लिए गुहार लगाई है. महिला ने कंट्रोल रूम में फोन लगाकर गुहार लगाई है कि उसे चार महीने से छुट्टी नहीं दी गई है और ऐसा ही रहा तो वह आत्महत्या कर लेगी. इस सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला कॉन्स्टेबल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Woman constable pleads for not getting leave
Woman constable pleads for not getting leave
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 7:24 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के छावला थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने चार माह से छुट्टी न मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया. उसने बताया कि उसके थाने का चिट्ठा मुंशी उसे लगातार परेशान कर रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह छावला थाने में ही आत्महत्या कर लेगी. कंट्रोल रूम में यह सूचना मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. साथ ही मामले की सूचना तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने महिला पुलिसकर्मी को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला हेड कॉन्स्टेबल छावला थाने में तैनात है. उसने मंगलवार सुबह करीब 8.35 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया, जिसमें उसने बताया कि उसके थाने के चिट्ठा मुंशी ने पिछले चार माह से उसकी 12 घंटे की ड्यूटी लगा रखी है. इतना ही नहीं, इस दौरान उसे एक भी छुट्टी नहीं दी गई है. वह चिट्ठा मुंशी से अपनी छुट्टी के लिए कई बार बात कर चुकी है, लेकिन बावजूद इसके, उसे छुट्टी नहीं दी जा रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में चेकिंग कर रही पुलिस पर हुआ हमला, हेड कॉन्स्टेबल बुरी तरह से घायल

उसने यह भी बताया कि उसने इस बारे में एसएचओ को भी अवगत कराया, लेकिन एसएचओ ने न तो चिट्ठा मुंशी पर कोई कार्रवाई की और न ही कोई छुट्टी दी गई. तब महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी छुट्टी के लिए गुहार लगाई. इस संबंध में छावला थाने में डीडी एंट्री दर्ज की गई है और जिला पुलिस के आला अधिकारी इस संबंध में जांच कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि अगर जांच के बाद आरोप सही पाए जाते हैं तो मामले में कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी के छावला थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने चार माह से छुट्टी न मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया. उसने बताया कि उसके थाने का चिट्ठा मुंशी उसे लगातार परेशान कर रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह छावला थाने में ही आत्महत्या कर लेगी. कंट्रोल रूम में यह सूचना मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. साथ ही मामले की सूचना तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने महिला पुलिसकर्मी को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला हेड कॉन्स्टेबल छावला थाने में तैनात है. उसने मंगलवार सुबह करीब 8.35 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया, जिसमें उसने बताया कि उसके थाने के चिट्ठा मुंशी ने पिछले चार माह से उसकी 12 घंटे की ड्यूटी लगा रखी है. इतना ही नहीं, इस दौरान उसे एक भी छुट्टी नहीं दी गई है. वह चिट्ठा मुंशी से अपनी छुट्टी के लिए कई बार बात कर चुकी है, लेकिन बावजूद इसके, उसे छुट्टी नहीं दी जा रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में चेकिंग कर रही पुलिस पर हुआ हमला, हेड कॉन्स्टेबल बुरी तरह से घायल

उसने यह भी बताया कि उसने इस बारे में एसएचओ को भी अवगत कराया, लेकिन एसएचओ ने न तो चिट्ठा मुंशी पर कोई कार्रवाई की और न ही कोई छुट्टी दी गई. तब महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी छुट्टी के लिए गुहार लगाई. इस संबंध में छावला थाने में डीडी एंट्री दर्ज की गई है और जिला पुलिस के आला अधिकारी इस संबंध में जांच कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि अगर जांच के बाद आरोप सही पाए जाते हैं तो मामले में कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.