ETV Bharat / state

Delhi Water logging: पश्चिम दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें बनी तालाब, प्राधिकरण व प्रशासन की खुली पोल - दिल्ली में बारिश

दिल्ली में बारिश के चलते कई जगहों पर भीषण जलभराव देखा गया. सड़क पर पानी भरने से लोगों को वाटर लॉगिंग से होकर गुजरना पड़ रहा है.

बारिश की वजह दिल्ली के कई इलाके तालाब में तब्दील
बारिश की वजह दिल्ली के कई इलाके तालाब में तब्दील
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 5:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भले ही बारिश की वजह से तापमान कम हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन कई जगहों पर जलभराव होने से लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है. जिले में प्रशासन और प्राधिकरण द्वारा विकास के वादे किए जाते हैं. जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की जाती है. लेकिन हल्की बारिश के बाद जलभराव होने से प्राधिकरण और प्रशासन की पोल खुल गई है.

राजधानी दिल्ली में लगातार तेज गर्मी और धूप की वजह से लोग परेशान थे, लेकिन शुक्रवार देर रात हुई बारिश के बाद यहां का मौसम सुहावना हो गया. इस दौरान पश्चिम दिल्ली के नंगली विहार, बपरोला आदि इलाके में जलजमाव की समस्या देखने को मिला है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि घुटने से ज्यादा पानी सड़क पर भरा हुआ है.

लोगों का कहना है कि नालियों की साफ-सफाई नहीं होती है, जिसकी वजह से हर बार बारिश में यह समस्या हो जाती है. यहां अगर ज्यादा बारिश होती है तो कमर भर पानी जमा हो जाता है. घरों में पानी घुस जाता है. आज बारिश की वजह से पानी भरने के कारण लोगों ने बच्चे को स्कूल तक नहीं पहुंचाया. क्योंकि वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ता.

स्थानीय लोगों ने विकासपुरी विधानसभा के विधायक महेंद्र यादव और बापरोला के काउंसलर रविंद्र सिंह सोलंकी पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नालियों के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण बारिश के समय में यहां की स्थिति बदतर हो जाती है. लोगों को घरों से निकलने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:

  1. WaterLogging In Delhi: मानसून में जलभराव के मामले में दिल्ली पहले, गुरुग्राम दूसरे और नोएडा तीसरे स्थान पर
  2. Waterlogging In Delhi: जलभराव के कारण 39 प्रतिशत लोगों के वर्किंग आवर्स का हुआ नुकसान, सर्वे में आया सामने

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भले ही बारिश की वजह से तापमान कम हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन कई जगहों पर जलभराव होने से लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है. जिले में प्रशासन और प्राधिकरण द्वारा विकास के वादे किए जाते हैं. जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की जाती है. लेकिन हल्की बारिश के बाद जलभराव होने से प्राधिकरण और प्रशासन की पोल खुल गई है.

राजधानी दिल्ली में लगातार तेज गर्मी और धूप की वजह से लोग परेशान थे, लेकिन शुक्रवार देर रात हुई बारिश के बाद यहां का मौसम सुहावना हो गया. इस दौरान पश्चिम दिल्ली के नंगली विहार, बपरोला आदि इलाके में जलजमाव की समस्या देखने को मिला है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि घुटने से ज्यादा पानी सड़क पर भरा हुआ है.

लोगों का कहना है कि नालियों की साफ-सफाई नहीं होती है, जिसकी वजह से हर बार बारिश में यह समस्या हो जाती है. यहां अगर ज्यादा बारिश होती है तो कमर भर पानी जमा हो जाता है. घरों में पानी घुस जाता है. आज बारिश की वजह से पानी भरने के कारण लोगों ने बच्चे को स्कूल तक नहीं पहुंचाया. क्योंकि वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ता.

स्थानीय लोगों ने विकासपुरी विधानसभा के विधायक महेंद्र यादव और बापरोला के काउंसलर रविंद्र सिंह सोलंकी पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नालियों के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण बारिश के समय में यहां की स्थिति बदतर हो जाती है. लोगों को घरों से निकलने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:

  1. WaterLogging In Delhi: मानसून में जलभराव के मामले में दिल्ली पहले, गुरुग्राम दूसरे और नोएडा तीसरे स्थान पर
  2. Waterlogging In Delhi: जलभराव के कारण 39 प्रतिशत लोगों के वर्किंग आवर्स का हुआ नुकसान, सर्वे में आया सामने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.