नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के मंदिरों में सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया था. भाजपा पीएम मोदी के आह्वान पर सफाई अभियान चला रही है. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में स्थित वाल्मीकि मंदिर और तिलक नगर के श्री दुर्गा वैष्णो मंदिर में साफ सफाई की झाड़ू-पोछा लगाया.
इस अभियान में उनके साथ बीजेपी दिल्ली प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष और दक्षिणी लोकसभा के प्रभारी राजीव बब्बर, पश्चिमी जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष सचिन भसीन, सत्यनारायण डांग सहित काफी संख्या में बीजेपी के स्थानीय नेता भी शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री विनोद तावड़े ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का जो अभियान है, उसके तहत हम सब मिलकर अलग-अलग इलाकों में जाकर साफ सफाई कर रहे हैं. यहां सिर्फ मंदिर की सफाई नहीं बल्कि मंदिर के साथ-साथ मन की भी सफाई होती है.
- यह भी पढ़ें- रामलला के नाम पर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश में बीजेपी, सत्यपाल मलिक बोले - ED का डर दिखा रही सरकार
दक्षिण दिल्ली के लोकसभा प्रभारी राजीव बब्बर ने कहा कि, "यह सब को पता है जहां पर स्वच्छता होता है, वहां पर ही समृद्धि और विकास भी होता है. पूजा भी वहीं होती है जहां पर साफ सफाई होती है. जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी तो लोगों ने सोचा भी नहीं था कि इसका इतना व्यापक असर देश में पड़ेगा...."
रामबीर बिधूड़ी ने भी लगाया झाड़ू: वहीं, बीजेपी नेता प्रतिपक्ष रामबीर बिधूड़ी ने दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, महरौली पूर्व पार्षद आरती सिंह और कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ महरौली स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ योगमाया मन्दिर पहुंचे. वहां पूजा पाठ किया उसके बाद मन्दिर के गर्भ गृह से लेकर मन्दिर परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की. मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद बीजेपी के सभी नेता धार्मिक स्थलों कि साफ सफाई का अभियान चला रहे है. हम चाहते हैं 22 जनवरी को शराब एवं मीट कि दुकानें बन्द रहे.