नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के छावला थाने की पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद हुई है. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोर का नाम दिनेश है, जो हरियाणा के हिसार का रहने वाला है.
डीसीपी के मुताबिक शिकायतकर्ता आनंद ने छावला पुलिस थाने में अपनी स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला और इस दौरान पुलिस ने एक शख्स की पहचान की जिसे फुटेज में स्कूटी ले जाते हुए साफ-साफ देखा जा सकता था.
पेट्रोलिंग टीम ने किया गिरफ्तार
इसके बाद हेड कांस्टेबल दिनेश और कॉन्स्टेबल जितेंद्र की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान शख्स को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने स्कूटी चोरी करने की बात कबूल कर ली है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर छावला थाने में वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया.
वाहन चोरी के दो अन्य मामलो में भी शामिल
डीसीपी ने बताया कि आगे की पूछताछ में यह पता लगा कि दिनेश वाहन चोरी के दो अन्य मामलों में भी शामिल है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है जिससे उन मामलों के बारे में और जानकारी निकाली जा सके.