नई दिल्ली: दक्षिणी पश्चिमी जिले के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस ने लूट के 6 मामलों में काम करते हुए तीन सक्रिय आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से 10 चोरी के मोबाइल फोन को भी बरामद किए गए हैं. वसंत कुंज साउथ पुलिस के स्टाफ ने संजय कुमार, मुन्ना कुमार और साजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले हैं.
घर से मोबाइल फोन चोरी
वसंत कुंज साउथ थाने में चोरों के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. मौके पर पहुंचने पर जय हिंद कैंप, बंगाली बस्ती, मसूदपुर इलाके में शिकायतकर्ता से मुलाकात की गई. उन्होंने मोबाइल फोन चोरी होने की जानकारी दी थी. बाद में शिकायतकर्ता ने दो व्यक्तियों संजय कुमार और मुन्ना कुमार सिंह के रूप में पहचाना. जिनके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए थे.
शिकायतकर्ता ने आगे खुलासा किया कि 11 जून को लगभग 3:30 बजे उन्होंने अपने घर में किसी को देखा. जब उन्होंने उसका पीछा करने की कोशिश की, तो उसने अपने घर के बाहर उनके एक और सहयोगी को पाया. उन्होंने तुरंत उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया. जिस पर आस-पास के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. उनकी तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
मोबाइल चोरों का गिरोह
निरंतर पूछताछ पर दोनों पकड़े गए आरोपी व्यक्तियों ने बताया कि उनका एक गिरोह है. जिसमें दोनों अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर व्यस्त बस मार्गों में यात्रियों को निशाना बनाते थे और वो अकेले घरों को भी निशाना बनाते थे. जहां से वो मोबाइल चोरी करते थे. फिलहाल दिल्ली पुलिस सभी तीनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.