नई दिल्ली: मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाना जानलेवा साबित हो जाता है, क्योंकि ध्यान भटकने से गाड़ी असंतुलित होकर हादसे का शिकार हो जाती है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के द्वारका इलाके में सामने आया हैं. यहां बीती रात एक वैन जल बोर्ड के अंडर कंस्ट्रक्शन साइट के अंदर संतुलन बिगड़ने से गड्ढे में गिर गई. गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी चोट लगी. उसे तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया. लेकिन किस्मत अच्छी थी कि उसकी जान बच गई. यह हादसा द्वारका के मधु विहार सर्विस रोड पर भास्कराचार्य कालेज के पास हुआ है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे के बारे में पुलिस को रात में सूचना मिली थी। मौके पर तुरंत पुलिस टीम पहुंची देखा कि एक वैन जल बोर्ड के अंडर कंस्ट्रक्शन साइट के गड्ढे में गिरा हुआ है. वहां पर लोगों की भीड़ थी. पता चला कि वैन में अकेला ड्राइवर ही था, उसे चोट लगी है घपा के हॉस्पिटल में ले जाया गया है. लेकिन वह खतरे से बाहर है.
पुलिस को जांच में यह भी पता चला की वैन चलाते समय वैन का ड्राइवर फोन का इस्तेमाल कर रहा था और उसका ध्यान भटक गया. जिससे उसकी वैन अनबैलेंस होकर साइड में लगे बेरिकेट को टक्कर मारकर गड्ढे में गिर गई. बाद में क्रेन की मदद से वैन को काफी देर के बाद गड्ढे से बाहर निकल गया. इस मामले में अब आगे की कार्रवाई द्वारका पुलिस कर रही है. वैन ड्राइवर ने शराब पी रखी थी या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. उसने पुलिस को यही बताया है कि मोबाइल पर बात करने के दौरान अचानक उसका कंट्रोल स्टेयरिंग से हट गया और वैन अनबैलेंस होकर के साइड के में लगे बैरिकेड को टक्कर मार कर नीचे गिर गई.
ये भी पढ़ें :Train Accident in AP: दो पैसेंजर ट्रेन एक-दूसरे से टकराईं, हादसे में 13 की मौत, 50 घायल