नई दिल्ली: उत्तम नगर स्थित महावीर एनक्लेव में बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले मनोज झा नाम के एक शख्स की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर इन हत्यारों की खोजबीन शुरू कर दी है. इस बारे में उनके पड़ोसी शिवनारायण दास ने बताया कि मनोज झा रात के समय अपने घर के बाहर बैठकर हाथ सेंक रहे थे, उसी दौरान उनके पास फोन आया और वह फोन पर बात करते-करते उस खाली प्लॉट में चले गए जहां वह अपने ट्रांसपोर्ट की सभी गाड़ियां खड़ी करते थे. इसी बीच पहले से उस प्लॉट में उनका इंतजार कर रहे दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद वहां अन्य बदमाशों ने भी आकर एक के बाद एक उन पर चाकू से कई वार किए, जिसके चलते वह बुरी तरह घायल हो गए.
ये भी पढ़ें:-किराड़ी विधानसभा में ई रिक्शा हुआ चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
आसपास के लोगों को जल्द इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत आनन-फानन में मनोज झा को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने इस सब घटना का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया है. उनका कहना है कि इस इलाके में काफी असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं जिसको लेकर कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई है. लेकिन आज तक पुलिस कभी भी कोई कार्रवाई करने नहीं है. गौरतलब है कि जहां इस मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं अब पुलिस ने भी मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है कि यह हत्या किसने और क्यों की और इसके पीछे क्या कारण हो सकता है.