नई दिल्ली: नांगलोई के फुट ओवरब्रिज पर हर समय कूड़े और गंदगी का अंबार लगा होने की वजह से यहां से निकलने वाले पैदल यात्रियों को परेशानी होती है. इस फुटओवर ब्रिज से कई कई दिनों तक सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा साफ नहीं किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए यहां से गुजर रहे पैदल यात्रियों ने बताया कि फुट ओवर ब्रिज पर फैली गंदगी की वजह से उन्हें रोजाना बदबू की समस्या झेलनी पड़ती है.
फुट ओवर ब्रिज पर नहीं लगाई जाती झाड़ू
उन्होंने बताया कि जिस दिन फुट ओवरब्रिज के नीचे बाजार लगता है उस दिन यहां पर अधिक गंदगी फैल जाती है. लेकिन अगले दिन भी सफाई कर्मचारी यहां झाड़ू नहीं लगाते और यूं ही बिना झाडू लगे कई कई दिन बीत जाते हैं. जिसकी वजह से यहां कूड़ा जमा होने की समस्या बढ़ती ही जा रही है.
ये भी पढ़ें:-नांगलोईः स्कूल के बाहर फैले कूड़े से छात्र-छात्राएं परेशान
इसलिए संबंधित विभाग से इनकी गुजारिश है कि इस समस्या पर ध्यान देते हुए यहां से कूड़ा साफ करवाया जाए. ताकि फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो.