ETV Bharat / state

two criminal arrested : पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर, फिल्मी स्टाइल में पीछाकर पुलिस ने दबोचा

दिल्ली के उत्तम नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा है. ये दोनों मोबाइल, स्कूटी, बाइक जैसी कोई चोरियों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

Two thieves caught by police
दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 12:04 PM IST

नई दिल्ली: उत्तम नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों कभी मोबाइल, कभी स्कूटी, तो कभी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से एक जसप्रीत पहले से 12 मामलों में शामिल रहा है. जिसमें धमकी देने, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, ऑटो लिफ्टिंग और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. ये सरिता विहार, लोधी कॉलोनी, वसंत कुंज नॉर्थ, लाजपत नगर, पटेल नगर, बिंदापुर, उत्तम नगर, विकासपुरी और राजौरी गार्डन थाना में दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने उत्तम नगर, रान्होला और विकासपुरी के पांच मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि लगातार हो रही वारदात को कंट्रोल करने के लिए इंस्पेक्टर गोविंद सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल श्याम, बृज मोहन और कांस्टेबल ओमप्रकाश की टीम को पेट्रोलिंग पर लगाया गया था. इस दौरान शिव विहार गंदा नाला रोड पर पुलिस टीम ने स्कूटी सवार दो युवकों को संदेहास्पद तरीके से स्पीड में जाते हुए देखा.

पुलिस ने जैसे ही उन्हें रुकने का इशारा किया, उन्होंने स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी और फिल्मी स्टाइल में आड़ा तिरछा स्कूटी चलाकर भागने लगे. पुलिस ने काफी दूर तक उनका पीछा किया और भाग रहे दोनों युवकों को पकड़ा. उनकी पहचान जसप्रीत उर्फ विक्की और अमित उर्फ बूढ़ा के रूप में हुई. दोनों उत्तम नगर और रनहोला के रहने वाले है. जिस स्कूटी से दोनों भाग रहे थे जब उसकी जिपनेट से जांच की गई तो वह उत्तम नगर थाना इलाके से ही चोरी की निकली . पुलिस गिरफ्तारी के बाद इनसे पूछताछ कर रही है ताकि अन्य मामलों में इनके शामिल होने का खुलासा कर सके.

नई दिल्ली: उत्तम नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों कभी मोबाइल, कभी स्कूटी, तो कभी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से एक जसप्रीत पहले से 12 मामलों में शामिल रहा है. जिसमें धमकी देने, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, ऑटो लिफ्टिंग और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. ये सरिता विहार, लोधी कॉलोनी, वसंत कुंज नॉर्थ, लाजपत नगर, पटेल नगर, बिंदापुर, उत्तम नगर, विकासपुरी और राजौरी गार्डन थाना में दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने उत्तम नगर, रान्होला और विकासपुरी के पांच मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि लगातार हो रही वारदात को कंट्रोल करने के लिए इंस्पेक्टर गोविंद सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल श्याम, बृज मोहन और कांस्टेबल ओमप्रकाश की टीम को पेट्रोलिंग पर लगाया गया था. इस दौरान शिव विहार गंदा नाला रोड पर पुलिस टीम ने स्कूटी सवार दो युवकों को संदेहास्पद तरीके से स्पीड में जाते हुए देखा.

पुलिस ने जैसे ही उन्हें रुकने का इशारा किया, उन्होंने स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी और फिल्मी स्टाइल में आड़ा तिरछा स्कूटी चलाकर भागने लगे. पुलिस ने काफी दूर तक उनका पीछा किया और भाग रहे दोनों युवकों को पकड़ा. उनकी पहचान जसप्रीत उर्फ विक्की और अमित उर्फ बूढ़ा के रूप में हुई. दोनों उत्तम नगर और रनहोला के रहने वाले है. जिस स्कूटी से दोनों भाग रहे थे जब उसकी जिपनेट से जांच की गई तो वह उत्तम नगर थाना इलाके से ही चोरी की निकली . पुलिस गिरफ्तारी के बाद इनसे पूछताछ कर रही है ताकि अन्य मामलों में इनके शामिल होने का खुलासा कर सके.

ये भी पढ़ें :Crime In Delhi: व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :Noida Crime: सिरफिरे आशिक ने किशोरी के परिजनों को दी धमकी, कहा- बेटी से शादी नहीं करवाई तो तुम्हें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.