नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-23 थाना इलाके में सोमवार तड़के दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पर हुई फायरिंग के मामले में द्वारका की एंटी स्नैचिंग टीम ने बाकी के दोनों बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने इनके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस मामले में पहले ही दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
बाकी के फरार बदमाश भी चढ़े पुलिस के हत्थे
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के मुताबिक पकड़े गए दोनों बदमाशों का नाम सोनू कुमार और जयंत माही वर्मा है. जो गोयला डेयरी के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि इन दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए द्वारका एसीपी राजेन्द्र सिंह की देखरेख में सबडिवीजन की एंटी स्नैचिंग टीम लगाई गई थी.
पुलिस टीम को मिली थी सूचना
इन बदमाशों की तलाश कर रही एसआई विवेक, एसआई रंधावा, महेश त्यागी, हेड कांस्टेबल टेकचंद, सुभाष और कॉस्टेबल सज्जन की टीम को सूचना मिली की आरोपी सोनू अपने साथी के साथ छावला के गंदा नाला रोड पर आने वाला है. जिसके बाद पुलिस टीम ने शाम में ट्रैप लगाकर इन लोगों के आने का इंतजार किया.
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
थोड़ी देर बाद पुलिस टीम ने सोनू को आते हुए देखा. जिस पर पुलिस टीम ने सोनू और उसके साथी को पकड़ने के लिए उसका रास्ता रोक दिया. पुलिस से बचने के लिए सोनू ने तुरंत अपनी बाइक मोड़कर, वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन एएसआई रंधावा ने पीछे से सोनू का रास्ता रोककर उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया. पुलिस से बचने के लिए सोनू और उसके साथी ने पुलिस टीम पर बंदूक तान दी. लेकिन पुलिस टीम ने उनके कुछ करने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया और उनके पास से दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस जब्त कर लिए.
कांस्टेबल ने खराब किया बदमाशों का प्लान
पूछताछ में दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया की सोमवार तड़के वे सभी किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से उस दुकान में छुपे हुए थे. लेकिन कांस्टेबल राजीव कुमार ने उनका सारा प्लान खराब कर दिया था. जिस पर उन्होंने कांस्टेबल राजीव कुमार और दिल्ली होमगार्ड के जवान पर हमला कर दिया था. जिसमे कांस्टेबल राजीव को गोली भी मारी गई थी.