ETV Bharat / state

दिल्ली: गोवा में जन्मदिन मनाने के लिए दिया लूट को अंजाम, पहुंच गए जेल - जन्मदिन मनाने के लिए दिया लूट को अंजाम

दिल्ली में मोहन गार्डन थाने और एएटीएस पुलिस की ज्वाइंट टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार (two miscreant arrested in delhi) किया है, जिन्होंने राहगीरों से लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. पूछताछ में उन्होंने बताया कि गोवा जाकर जन्मदिन मनाने के लिए उन्होंने हाल में ही लूट की घटना को अंजाम दिया था.

two miscreant arrested in delhi
two miscreant arrested in delhi
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 1:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने और एएटीएस पुलिस की ज्वाइंट टीम ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार (two miscreant arrested in delhi) किया है, जिन्होंने गोवा में बर्थडे सेलिब्रेट करने के खर्च को निकालने के लिए योजना बनाकर राहगीरों से लूट की वारदातों को अंजाम दिया. हालांकि वे गोवा जाने के बजाए जेल पहुंच गए.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, रोहित उर्फ कालू और बॉबी के रूप में हुई है. ये रोहिणी के अमन विहार और विकास नगर के सैनिक एन्क्लेव के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से लूटा गया 3 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की बाइक सहित चोरी की स्कूटी और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में 10-10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने मोहन गार्डन, राजपार्क और पश्चिम विहार वेस्ट थानों के 5 मामलों का खुलासा करने में सफलता पाई है.

डीसीपी ने बताया कि, 2 नवंबर को मोहन गार्डन थाने की पुलिस को लूट की शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्त्ता ने बताया था कि वो अपने वॉशिंग मशीन को रिपेयर करवाने मोहन गार्डन के रामा पार्क रोड जा रहा था. इस दौरान वो एक स्कूल के पास पहुंचा जहां बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उसे रोककर मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए. दिन दहाड़े लूट की वारदात को देखते हुए, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई दिनेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जगत और अन्य की टीम का गठन किया गया और आरोपियों कि तलाश शुरू की गई.

गोवा जाने के लिए दिया लूट को अंजाम

इस दौरान टीम ने जब घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण किया. साथ ही लुटेरों के भागने के रूट को फॉलो कर उनके बारे में जानकारियों को विकसित करने के लिए सूत्रों को सक्रिय किया गया. तकनीकी विश्लेषण और सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर एएटीएस ने मोहन गार्डन थाने के एएसआई हंस कुमार और हेड कॉन्स्टेबल महेश के साथ मिल कर विपिन गार्डन के गंदा नाला रोड स्थित गवर्नमेंट स्कूल के पास ट्रैप लगाया. थोड़ी देर बाद बाइक सवार दो युवक यहां पहुंचे जो द्वारका मोड़ की तरफ जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने जैसे ही पुलिस को देखा, वो भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में 'पुष्पा स्टाइल' में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार

पुलिस को उनकी तलाशी लेने पर 3 लूटे गए मोबाइल फोन और एक बटनदार चाकू मिला. वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली. जांच में पता चला कि बाइक पश्चिम विहार ईस्ट थाना क्षेत्र से चोरी की गई है. इसके बाद पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछा तो आरोपियों ने लूट की वारदातों सहित अन्य अपराधों को भी अंजाम देने का खुलासा किया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मोहन गार्डन थाना इलाके से चोरी गई एक स्कूटी को भी बरामद किया, जिसे उन्होंने उत्तम नगर के विकास नगर इलाके में छुपा रखा था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने और एएटीएस पुलिस की ज्वाइंट टीम ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार (two miscreant arrested in delhi) किया है, जिन्होंने गोवा में बर्थडे सेलिब्रेट करने के खर्च को निकालने के लिए योजना बनाकर राहगीरों से लूट की वारदातों को अंजाम दिया. हालांकि वे गोवा जाने के बजाए जेल पहुंच गए.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, रोहित उर्फ कालू और बॉबी के रूप में हुई है. ये रोहिणी के अमन विहार और विकास नगर के सैनिक एन्क्लेव के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से लूटा गया 3 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की बाइक सहित चोरी की स्कूटी और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में 10-10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने मोहन गार्डन, राजपार्क और पश्चिम विहार वेस्ट थानों के 5 मामलों का खुलासा करने में सफलता पाई है.

डीसीपी ने बताया कि, 2 नवंबर को मोहन गार्डन थाने की पुलिस को लूट की शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्त्ता ने बताया था कि वो अपने वॉशिंग मशीन को रिपेयर करवाने मोहन गार्डन के रामा पार्क रोड जा रहा था. इस दौरान वो एक स्कूल के पास पहुंचा जहां बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उसे रोककर मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए. दिन दहाड़े लूट की वारदात को देखते हुए, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई दिनेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जगत और अन्य की टीम का गठन किया गया और आरोपियों कि तलाश शुरू की गई.

गोवा जाने के लिए दिया लूट को अंजाम

इस दौरान टीम ने जब घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण किया. साथ ही लुटेरों के भागने के रूट को फॉलो कर उनके बारे में जानकारियों को विकसित करने के लिए सूत्रों को सक्रिय किया गया. तकनीकी विश्लेषण और सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर एएटीएस ने मोहन गार्डन थाने के एएसआई हंस कुमार और हेड कॉन्स्टेबल महेश के साथ मिल कर विपिन गार्डन के गंदा नाला रोड स्थित गवर्नमेंट स्कूल के पास ट्रैप लगाया. थोड़ी देर बाद बाइक सवार दो युवक यहां पहुंचे जो द्वारका मोड़ की तरफ जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने जैसे ही पुलिस को देखा, वो भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में 'पुष्पा स्टाइल' में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार

पुलिस को उनकी तलाशी लेने पर 3 लूटे गए मोबाइल फोन और एक बटनदार चाकू मिला. वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली. जांच में पता चला कि बाइक पश्चिम विहार ईस्ट थाना क्षेत्र से चोरी की गई है. इसके बाद पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछा तो आरोपियों ने लूट की वारदातों सहित अन्य अपराधों को भी अंजाम देने का खुलासा किया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मोहन गार्डन थाना इलाके से चोरी गई एक स्कूटी को भी बरामद किया, जिसे उन्होंने उत्तम नगर के विकास नगर इलाके में छुपा रखा था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.