नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला पुलिस ने टीएसआर रिक्शा में बैठा कर पैसेंजर के लगेज से 2 लाख 60 हजार रुपये निकलने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 लाख 45 हजार रुपये कैश भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- जाफरपुर पुलिस ने चोरी की बाइक और शराब सहित 2 को पकड़ा
चोरी के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी नॉर्थ, एन्टो एल्फांसो के अनुसार सराय रोहिल्ला पुलिस के एसआई देवेन्दर अंतिल, एएसआई प्रदीप और हेड कॉन्स्टेबल लोकेश की टीम ने टीएसआर रिक्शा पैसेंजर के लगेज से कैश चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान खजूरी खास के यामीन खान, कच्ची करदमपुरी के आतिफ और गाजियाबाद के नरेंद्र चौहान के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें- बेगमपुर: 2250 क्वार्टर हरियाणा ब्रांड की शराब के साथ एक कार चालक गिरफ्तार
आरोपियों ने उड़ाए 2 लाख 60 हजार रुपये
आरोपी यामीन ने अपने दोनों साथियों के साथ अमेठी से आये पीड़ित विनोद को पुरानी दिल्ली स्टेशन के बाहर नांगलोई तक पहुंचाने की बात कर अपने टीएसआर में बैठाया और रास्ते मे उसके लगेज से 2 लाख 60 हजार रुपये कैश चुरा लिए.
टीएसआर के रूट के सीसीटीवी खँगालने के बाद पुलिस को की डिटेल मिली जिससे पुलिस टीएसआर ओनर तक पहुंची जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने यामीन और उसके साथियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. अब तक की जांच में पुलिस को आरोपी यामीन पर पहले से ही चोरी और आर्म्स एक्ट के तीन मामलों के होने का पता चला है.