नई दिल्ली: एक तरफ देश में अनलॉक-1 जारी हो गया है, वहीं मिली छूट का फायदा उठाकर बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे है. ताजा मामले में द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने सेंधमारी करने वाले दो सेंधमारों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने सोने की एक चेन, दो सोने की अंगूठी और एक जोड़ी पायल बरामद की है.
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम राहुल उर्फ पव्वा और सचित उर्फ छोटे हैं, जो द्वारका स्थित ककरोला के रहने वाले हैं. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों सेंधमारों को द्वारका नॉर्थ एसएचओ संजय कुंडू की देखरेख में हेड कांस्टेबल जितेंद्र, राजेंद्र, कुलदीप, अनिल राणा, कांस्टेबल राजू, सुनील और प्रमोद की क्रैक टीम ने ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया है.
इसके अलावा डीसीपी ने यह भी बताया कि जब यह लोग नाबालिग थे तो उस दौरान भी पुलिस ने इन्हे प्रॉपर्टी ऑफिस के मामले में पकड़ा था.