ETV Bharat / state

South West Delhi: दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी पिस्तौल के साथ चार जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है. वहीं अन्य तीन आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है.

Two arms smugglers arrested from South West Delhi
दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 1:16 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल के साथ चार जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है. आरोपियों में से एक का नाम अरुण और वहीं दूसरे आरोपी का नाम गोलू है. अरुण बुलंदशहर (यूपी) का रहने वाला है तो वहीं दूसरा आरोपी गोलू राजस्थान के राजगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.

दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

दरअसल, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार अवैध हथियारों की आपूर्ति पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास कर रही थी. इसको लेकर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एसआई मुकेश, हेड कांस्टेबल अमित, बलराम, योगेंद्र, कांस्टेबल संदीप, श्याम, नवीन और अशोक शामिल किए गए थे. स्पेशल स्टाफ की टीम को जानकारी मिली कि दो आरोपी वसंत विहार इलाके में आएंगे, आरोपी अरुण हाल ही में जेल से पैरोल पर रिहा किया गया है. जैसे ही दोनों आरोपी वसंत विहार इलाके में आए स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कुसुमपुर पहाड़ी के झुग्गियों में रहते थे आरोपी
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी अरुण दूसरे आरोपी गोलू का करीबी दोस्त हैं. दोनों कुसुमपुर पहाड़ी के झुग्गियों में रहते हैं. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है. वहीं अन्य तीन आरोपी किशोर, कमल और विक्की को गिरफ्तार करने के लिए लगातर दबिश डाली जा रही है.

नई दिल्ली: दक्षिणी पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल के साथ चार जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है. आरोपियों में से एक का नाम अरुण और वहीं दूसरे आरोपी का नाम गोलू है. अरुण बुलंदशहर (यूपी) का रहने वाला है तो वहीं दूसरा आरोपी गोलू राजस्थान के राजगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.

दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

दरअसल, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार अवैध हथियारों की आपूर्ति पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास कर रही थी. इसको लेकर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एसआई मुकेश, हेड कांस्टेबल अमित, बलराम, योगेंद्र, कांस्टेबल संदीप, श्याम, नवीन और अशोक शामिल किए गए थे. स्पेशल स्टाफ की टीम को जानकारी मिली कि दो आरोपी वसंत विहार इलाके में आएंगे, आरोपी अरुण हाल ही में जेल से पैरोल पर रिहा किया गया है. जैसे ही दोनों आरोपी वसंत विहार इलाके में आए स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कुसुमपुर पहाड़ी के झुग्गियों में रहते थे आरोपी
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी अरुण दूसरे आरोपी गोलू का करीबी दोस्त हैं. दोनों कुसुमपुर पहाड़ी के झुग्गियों में रहते हैं. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है. वहीं अन्य तीन आरोपी किशोर, कमल और विक्की को गिरफ्तार करने के लिए लगातर दबिश डाली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.