नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों के कब्जे से 5200 क्वार्टर्स बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान मनोज कुमार और दीपक के रूप में की गई है. दोनों आरोपी हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
अवैध शराब की आपूर्ति पर रोक के लिए टीम का गठन
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश को ध्यान में रखते हुए स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. दिल्ली में अवैध शराब ले जाने वाले वाहनों के बारे में जानकारी एकत्र करने और अपराध में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: 24 घंटे में सामने आए 130 नए कोरोना केस, 2 मरीजों की मौत
5200 अवैध शराब के कार्टून बरामद
अवैध शराब आपूर्तिकर्ताओं के बारे में एक गुप्त सूचना जिसके बाद टीम ने पीएस वसंत कुंज साउथ के अधिकार क्षेत्र में एक जाल बिछाया और एक टाटा एस टेंपो ओपन बॉडी को रुकने का इशारा किया. लेकिन टीम को देखकर चालक ने ट्रक को भगाने की कोशिश की. इसी दौरान सतर्क कर्मचारियों ने उसका पीछा कर उसे रोक लिया. जांच करने पर ड्राइवर की पहचान मनोज के रूप में की गई और एक आरोपी की पहचान दीपक के रूप में की गई. ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें 104 कार्टून जिसमें 5200 अवैध शराब बरामद किए गए. फिलहाल दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- नोएडा: 24 घंटे में 5 नए कोरोना संक्रमित, 5 हुए डिस्चार्ज