नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका इलाके में 10वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोप एक ट्यूटर के ऊपर लगा है, जो नाबालिग छात्रा काे स्ट्रेचिंग के बहाने गलत नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ करता था. पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 45 वर्षीय आरोपी ट्यूटर को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि ट्यूटर पर दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जिसमें से एक मामला उसकी पत्नी ने ही दर्ज कराया है, जो दहेज प्रताड़ना का है.
पुलिस आरोपी ट्यूटर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. पीड़ित छात्रा का बयान पुलिस ने द्वारका कोर्ट में भी दर्ज कराया है. पीड़िता की उम्र 15 वर्ष है और वह करीब 8-9 महीने से द्वारका के एक एजूश्केशन सेंटर में ट्यूशन जा रही थी. आरोपी यहां उसे मेथ्स और साइंस की ट्यूशन देता था. आरोप है कि उसने कोचिंग में ही स्ट्रेचिंग के बहाने छेड़छाड़ करने के साथ ट्यूशन के लिए घर बुलाकर भी उसके साथ छेड़छाड़ की. आरोपी पीड़िता के घर के पास ही एक सोसायटी में रहता है.
यह भी पढ़ें-शाहदराः लड़की की फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट की अश्लील तस्वीर और नंबर, पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार
इस बारे में पुलिस को पीसीआर कॉल करके सूचना दी गई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि आरोपी ट्यूटर ने उसके भाई की बेटी के साथ छेड़छाड़ की है. पीड़िता के रिश्तेदार और पुलिस को मामले की सूचना देने वाले ने बताया आरोपी ट्यूटर शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है. आरोपी ने शिकायतकर्ता की भतीजी के अलावा क्या ट्यूशन सेंटर में आने वाली अन्य लड़कियों से भी छेड़छाड़ की है, इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-तिगड़ीः युवक ने पहले किशोरी से दोस्ती की, फिर जान से मारने धमकी देकर करता रहा रेप