ETV Bharat / state

दिल्ली: बरसात में नाला ओवरफ्लो होने के बाद मच्छी मार्केट की सड़क से आवागमन बंद - nagli vihar machhi market

दिल्ली के नगली विहार की मच्छी मार्केट की सड़क को काटकर इस समय ओवर फ्लो होकर कॉलोनियों में पहुंच रहे पानी को दूसरे नाले में डायवर्ट करने का काम चल रहा (Traffic closed from Machhi Market road) है. इस कारण लोगों को 3 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है.

Traffic closed from Machhi Market road
Traffic closed from Machhi Market road
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 6:44 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के नगली विहार मच्छी मार्केट के पास ओवरफ्लो होकर कॉलोनियों में पहुंच रहे पानी को दूसरे नाले में डायवर्ट करने के लिए सड़क को काट कर रास्ता बनाया (Traffic closed from Machhi Market road) गया है. इस कारण यहां से रोजाना गुजरने वाले हजारों लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

नाला ओवरफ्लो होने के बाद मच्छी मार्केट की सड़क से आवागमन बंद

दरअसल, मच्छी मार्केट की यह सड़क, कई कॉलोनियों को जोड़ने वाली सड़क है. लोग इसी रास्ते से जय विहार फेज-1, 2, बक्करवाला, दास गार्डन एवं अंबेडकर पैलेस सहित अन्य क्षेत्रों में जाते हैं. बारिश के समय से यहां के नाले ओवरफ्लो होने हो रहे थे, जिसकी वजह से फ्लड डिपार्टमेंट द्वारा इस सड़क को काट कर गंदे पानी को डॉयवर्ट करने के लिए दूसरे नाले से जोड़ा गया है. लेकिन राहगीरों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन चुकी है.

यह भी पढ़ें-दो करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से बनेगी आदर्श गांव चौहान पट्टी की सड़क

इससे लोगों को 3 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है, जिससे उनका समय और ईंधन दोनों बर्बाद होता है. इस दौरान अगर वे जाम में फंस जाए तो उनकी मुसीबत दोगुनी हो जाती है. जहां एक ओर पीक ऑवर में दिल्ली में जबरदस्त ट्रैफिक रहता है और छोटी दूरी को भी तय करने में लोगों को लंबा समय लगता है, ऐसे में इस रास्तों से आने-जाने वाले लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त 3 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है. अब लोग इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द यह काम पूरा हो और इस रास्ते से वापस आवागमन शुरू हो सके. अब देखना यह है कि यह कार्य कब तक खत्म हो पाता है.

नई दिल्ली: राजधानी के नगली विहार मच्छी मार्केट के पास ओवरफ्लो होकर कॉलोनियों में पहुंच रहे पानी को दूसरे नाले में डायवर्ट करने के लिए सड़क को काट कर रास्ता बनाया (Traffic closed from Machhi Market road) गया है. इस कारण यहां से रोजाना गुजरने वाले हजारों लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

नाला ओवरफ्लो होने के बाद मच्छी मार्केट की सड़क से आवागमन बंद

दरअसल, मच्छी मार्केट की यह सड़क, कई कॉलोनियों को जोड़ने वाली सड़क है. लोग इसी रास्ते से जय विहार फेज-1, 2, बक्करवाला, दास गार्डन एवं अंबेडकर पैलेस सहित अन्य क्षेत्रों में जाते हैं. बारिश के समय से यहां के नाले ओवरफ्लो होने हो रहे थे, जिसकी वजह से फ्लड डिपार्टमेंट द्वारा इस सड़क को काट कर गंदे पानी को डॉयवर्ट करने के लिए दूसरे नाले से जोड़ा गया है. लेकिन राहगीरों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन चुकी है.

यह भी पढ़ें-दो करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से बनेगी आदर्श गांव चौहान पट्टी की सड़क

इससे लोगों को 3 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है, जिससे उनका समय और ईंधन दोनों बर्बाद होता है. इस दौरान अगर वे जाम में फंस जाए तो उनकी मुसीबत दोगुनी हो जाती है. जहां एक ओर पीक ऑवर में दिल्ली में जबरदस्त ट्रैफिक रहता है और छोटी दूरी को भी तय करने में लोगों को लंबा समय लगता है, ऐसे में इस रास्तों से आने-जाने वाले लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त 3 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है. अब लोग इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द यह काम पूरा हो और इस रास्ते से वापस आवागमन शुरू हो सके. अब देखना यह है कि यह कार्य कब तक खत्म हो पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.