नई दिल्ली: नजफगढ़ की धर्मपुरा कॉलोनी के A और F ब्लॉक के निवासियों ने अवैध रूप से लगाये जा रहे मोबाइल टावर को लेकर नजफगढ़ SDM, SHO, MCD में लिखित शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. अब स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है.
समाधान नहीं निकलने पर कोर्ट में याचिका दायर
धर्मपुरा कॉलोनी पूरी तरह रिहायशी इलाका है और यहां अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाया जा रहा है. जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने सभी सरकारी पदाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान न निकलता देख उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की है. उनका कहना है कि इस मोबाइल टावर को लेकर कई बार हमने दिल्ली पुलिस और एमसीडी को लिखित में शिकायत दी है, लेकिन इसके बाद भी काम बंद नही किया जा रहा है. इस बिल्डिंग में किसी भी प्रकार का बेस नहीं बनाया गया है, जिस पर इतना बड़ा टावर लगाया जा सके. सरकारी मिलीभगत से टावर लगाया जा रहा है.
अवैध रूप से लगाया जा रहा है टावर
स्थानीय युवक ने बताया यह टावर बिल्कुल अवैध रूप से लगाया जा रहा है. जहां बिल्डिंग में किसी भी प्रकार का बेस तैयार नहीं किया गया और लोगों की जानमाल की परवाह किए बगैर इस टावर को लगाया जा रहा है. यहां टावर लगने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा. गर्भवती महिलाओं को भी इसका नुकसान होगा. इस टावर को लगाने से पहले कॉलोनी के लोगों और RWA से परमिशन नहीं ली गई.
सरकारी मिलीभगत से हो रहा है काम
युवक का आरोप है कि यह टावर सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से लगाया जा रहा है. जिसका कॉलोनी के लोग विरोध कर रहे हैं. बावजूद इसके टावर का काम बंद नहीं किया जा रहा है. यहां के लोगो की ओर से दिल्ली पुलिस नजफगढ़ ओर एमसीडी के अधिकारी को इस बारे में बताया गया है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. इसके कारण सभी कॉलोनी निवासियों ने कोर्ट में याचिका दायर की है कि जल्द ही टावर का काम बंद कर इसे हटाया जाए.