नई दिल्ली: पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब दिल्ली में ठंड फिर से बढ़ गई है. जिसके चलते लोगों की कंपकपी छूट रही है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते हुए अपने दिन की शुरुआत कर रहे हैं. यह नजारा आप नंगली विहार स्थित किसान वाटिका का देख रहे हैं, जहां काम ना होने की वजह से वाटिका में काम करने वाले लोग सुबह-सुबह आग जलाकर हाथ सेंक रहे हैं.
काम बन्द होने के कारण बैठे हैं खाली
वाटिका में काम करने वाले सुभाष ने बताया कि बारिश के बाद भी धूप निकलने के कारण ठंड काफी बढ़ गई है. वहीं काम बंद होने के कारण वह लोग खाली बैठे हैं. ऐसे में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आग जलाकर हाथ सेंक रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: सुबह-शाम सर्दी के साथ पड़ रहा कोहरा, चालक बनाएं सुरक्षा कवच
वहीं मुकेश का कहना है कि ठंड से बचने के लिए यही उपाय है. इसलिए वह और उनके साथी आग जलाकर हाथ सेंक रहे हैं ताकि इस ठंड से बचा जा सके.