ETV Bharat / state

दिल्ली: तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया, 351 ग्राम हेरोइन बरामद

दिल्ली पुलिस ने तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से अलग-अलग मात्रा में कुल 351 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Three women smugglers arrested in Delhi
Three women smugglers arrested in Delhi
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 2:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके से तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के कब्जे से 351 ग्राम हेरोइन बरामद की घई है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. आरोपियों की पहचान द्वारका की जेजे कॉलोनी निवासी रूबी (26), नजफगढ़ निवासी गीता (59) और उत्तम नगर निवासी मोनिका (40) के रूप में हुई है.

द्वारका पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन के मुताबिक, 7 फरवरी को सेक्टर-16 इलाके में रूबी नाम की एक महिला द्वारा अवैध रूप से हेरोइन नशीला पदार्थ बेचने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक सफेद रंग की पॉलीथिन मिली, जिसमें से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. पुलिस ने बरामद हेरोइन को जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इंटरस्टेट ड्रग तस्कर गैंग का किया खुलासा, 2.4 किलो हेरोइन बरामद

द्वारका नॉर्थ थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पूछताछ में रूबी ने खुलासा किया कि उसने बरामद हेरोइन ड्रग गीता से खरीदी थी. डीसीपी ने कहा, रूबी के कहने पर पुलिस की एक टीम ने छापा मारा और गीता को नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गीता के कब्जे से कुल 31 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. अधिकारी ने कहा कि 9 फरवरी को शिव एन्क्लेव, उत्तम नगर में एक और छापेमारी की गई और आरोपी मोनिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा, पुलिस ने उसके कब्जे से 265 ग्राम हेरोइन बरामद की है और मामले में आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में नशा तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 90 ग्राम हेरोइन जब्त

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके से तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के कब्जे से 351 ग्राम हेरोइन बरामद की घई है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. आरोपियों की पहचान द्वारका की जेजे कॉलोनी निवासी रूबी (26), नजफगढ़ निवासी गीता (59) और उत्तम नगर निवासी मोनिका (40) के रूप में हुई है.

द्वारका पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन के मुताबिक, 7 फरवरी को सेक्टर-16 इलाके में रूबी नाम की एक महिला द्वारा अवैध रूप से हेरोइन नशीला पदार्थ बेचने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक सफेद रंग की पॉलीथिन मिली, जिसमें से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. पुलिस ने बरामद हेरोइन को जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इंटरस्टेट ड्रग तस्कर गैंग का किया खुलासा, 2.4 किलो हेरोइन बरामद

द्वारका नॉर्थ थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पूछताछ में रूबी ने खुलासा किया कि उसने बरामद हेरोइन ड्रग गीता से खरीदी थी. डीसीपी ने कहा, रूबी के कहने पर पुलिस की एक टीम ने छापा मारा और गीता को नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गीता के कब्जे से कुल 31 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. अधिकारी ने कहा कि 9 फरवरी को शिव एन्क्लेव, उत्तम नगर में एक और छापेमारी की गई और आरोपी मोनिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा, पुलिस ने उसके कब्जे से 265 ग्राम हेरोइन बरामद की है और मामले में आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में नशा तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 90 ग्राम हेरोइन जब्त

(आईएएनएस)

Last Updated : Feb 15, 2023, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.