ETV Bharat / state

मोहन गार्डन : Auto lifting के मामले में रिसीवर सहित 3 गिरफ्तार - ऑटो लिफ्टिंग में तीन गिरफ्तार

दिल्ली के मोहन गार्डन पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग के आरोप में रिसीवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी एक स्कूटी और एक इलेक्ट्रिक वाटर मोटर बरामद किया है.

three-arrested-including-1-receiver-in-auto-lifting-case-from-mohan-garden
ऑटो लिफ्टिंग के मामले में 1 रिसीवर सहित 3 गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:55 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका इलाके में लगातार वाहनों की चोरी के मामले बढ़े हैं. मिलती शिकायतों के बाद पुलिस ने चोरों की धर-पकड़ शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मोहन गार्डन इलाके में ऑटो लिफ्टिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है.

ऑटो लिफ्टिंग के मामले में 1 रिसीवर सहित 3 गिरफ्तार.

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी, 2 गैस सिलेंडर, एक वाटर मोटर और एक बैटरी इन्वर्टर बरामद की है. वारदात में शामिल रहे 2 आरोपियों और एक रिसीवर की पहचान, मुकेश उर्फ मकड़ी, प्रवीण और अजय यादव के रूप में हुई है.

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा ने कहा कि मोहन गार्डेन पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल नरेश, कॉन्स्टेबल अश्विनी और उनकी टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी मुकेश बिंदापुर का घोषित बीसी है और हत्या के प्रयास, बर्गलरी, चोरी जैसी डेढ़ दर्जन वारदातों में लिप्त रहा है वहीं प्रवीण पर दर्जन भर मामले दर्ज हैं, जबकि रिसीवर अजय यादव चोरी के सामानों को खरीदने और रेप जैसे 2 मामले उस पर दर्ज हैं.


पढ़ें-'जहां वोट वहां वैक्सीन' अभियान की होगी शुरुआत, पोलिंग बूथ पर होगा वैक्सीनेशन- केजरीवाल

नई दिल्ली: द्वारका इलाके में लगातार वाहनों की चोरी के मामले बढ़े हैं. मिलती शिकायतों के बाद पुलिस ने चोरों की धर-पकड़ शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मोहन गार्डन इलाके में ऑटो लिफ्टिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है.

ऑटो लिफ्टिंग के मामले में 1 रिसीवर सहित 3 गिरफ्तार.

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी, 2 गैस सिलेंडर, एक वाटर मोटर और एक बैटरी इन्वर्टर बरामद की है. वारदात में शामिल रहे 2 आरोपियों और एक रिसीवर की पहचान, मुकेश उर्फ मकड़ी, प्रवीण और अजय यादव के रूप में हुई है.

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा ने कहा कि मोहन गार्डेन पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल नरेश, कॉन्स्टेबल अश्विनी और उनकी टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी मुकेश बिंदापुर का घोषित बीसी है और हत्या के प्रयास, बर्गलरी, चोरी जैसी डेढ़ दर्जन वारदातों में लिप्त रहा है वहीं प्रवीण पर दर्जन भर मामले दर्ज हैं, जबकि रिसीवर अजय यादव चोरी के सामानों को खरीदने और रेप जैसे 2 मामले उस पर दर्ज हैं.


पढ़ें-'जहां वोट वहां वैक्सीन' अभियान की होगी शुरुआत, पोलिंग बूथ पर होगा वैक्सीनेशन- केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.