नई दिल्ली: द्वारका जिला के उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकन मूल के 3 लोगों को डिपोर्ट किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. ये सभी आरोपी दिल्ली में फर्जी पासपोर्ट के साथ रह रहे थे.
पासपोर्ट पर लगाए थे जाली स्टीकर
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि उत्तम नगर एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में एएसआई प्रवीण, हेड कॉन्स्टेबल गोपाल कॉन्स्टेबल यशवंत और लेडी कांस्टेबल राखी ने पेट्रोलिंग के दौरान इन तीनों को चेकिंग के लिए रोका. जब इनसे वीजा और पासपोर्ट दिखाने के लिए कहा गया तो इन्होंने जो भी डॉक्यूमेंट दिखाए वह एक्सपायर हो चुके थे. इनके पासपोर्ट पर जाली स्टीकर लगा हुआ था.
फॉरेनर्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए भेजा गया डिपोर्ट सेंटर
उत्तम नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए तीनों को डिपोर्ट सेंटर भेज दिया है. जहां से इन्हें जल्द ही डिपोर्ट कर दिया जाएगा.