नई दिल्ली: अक्टूबर महीने में आईजीआई एयरपोर्ट के पास रेडिसन होटल के सामने मोबाइल के पीछे अपने दोस्त की हत्या करने वाले तीसरे आरोपी को भी आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान हेमराज सुनार उर्फ नेपाली के रूप में हुई है. इससे पहले इस मामले में पुलिस इसके दोनों साथी अजीत उर्फ भुजंग और राजकुमार उर्फ बालक को भी गिरफ्तार कर चुकी है.
दो को किया था गिरफ्तार, तीसरा था फरार
आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार 14 अक्टूबर को आईजीआई एयरपोर्ट थाने में हत्या का एक मामला दर्ज हुआ था. जिस पर पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया था. जिसे पकड़ने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट एसीपी की देखरेख में आईजीआई एयरपोर्ट थाने के एसएचओ, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल अमरजीत, मदन, ओमवीर, कांस्टेबल प्रवेश चंद और कॉन्स्टेबल अमरजीत की टीम लगी हुई थी. जिसके चलते आज सुबह पुलिस टीम ने इसे भी गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने में कामयाबी पाई है.
मोबाइल फोन वापस नहीं करने पर की थी हत्या
पुलिस के अनुसार मृतक दीपक ने आरोपी अजीत का मोबाइल चुरा लिया था, जिसे वापस मांगने पर उसने मना कर दिया. इसी गुस्से में अजीत ने अपने बाकी दो साथियों के साथ मिलकर अपनी दोस्त दीपक को मौत के घाट उतार दिया था.