ETV Bharat / state

Thief Arrested: घरों में घुसकर देता था चोरी को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मोबाइल, ज्लेलरी व अन्य चीजें बरामद की गई हैं.

thief arrested in delhi
thief arrested in delhi
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 1:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जो घरों में घुसकर चोरी करता था. पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची तो वह भागने लगा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके ठिकाने से चोरी के मोबाइल और ज्वेलरी बरामद की गई.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया की गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान मोहम्मद सरवर अली के रूप में हुई है. यह विष्णु विहार, बिंदापुर का रहने वाला है. इसके पास से घर से चुराई गई ज्वैलरी में मंगलसूत्र, झुमका, नेकलेस, गोल्ड लॉकेट आदि बरामद किए गए हैं. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर द्वारका जिला के उत्तम नगर, नजफगढ़, द्वारका साउथ, द्वारका नॉर्थ, द्वारका सेक्टर 23 और बिंदापुर थाना इलाकों में पहले से ही 26 मामले दर्ज हैं.

चोर के पास से बरामद किया सामान
चोर के पास से बरामद किया सामान

पुलिस के अनुसार, 25 जून को मोहनगार्डन थाना इलाके के एक घर में लाखों की चोरी की घटना हुई थी. उस वक्त परिवार बर्थडे पार्टी में शामिल होने कहीं गया था. जब वे लोग रात दो बजे घर लौटे तो देखा कि अलमीरा खुला पड़ा था और उसमें से कैश और ज्वैलरी के साथ मोबाइल भी गायब था.

यह भी पढ़ें-'Fast and Furious' फिल्म से प्रभावित होकर ऑटो लिफ्टिंग को अंजाम देता था गिरोह, पांच आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पीड़ित द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसके बाद एसएचओ नारसिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर मनीष हालदा, सुनील दत्त और सहायक सब इंस्पेक्टर हंस कुमार की टीम ने सीटीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें चोर के बारे में पता चला, जिसपर छापा मारने के लिए पुलिस आर ब्लॉक स्थित उसके ठिकाने पर पहुंची. पुलिस को देख चोर तुरंत ही छत पर चढ़ गया और वहां से छलांग लगा दी. इसके बाद वह गली में भागने लगा, लेकिन हेड कॉन्स्टेबल अजीत, जितेंद्र और राकेश ने उसका पीछा कर उसे धर दबोचा. बाद में उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें-Noida GST Fraud Case: जीएसटी के 200 करोड़ के फर्जीवाड़ा मामले में 3 और लोगों की हुई गिरफ्तारी

नई दिल्ली: दिल्ली में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जो घरों में घुसकर चोरी करता था. पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची तो वह भागने लगा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके ठिकाने से चोरी के मोबाइल और ज्वेलरी बरामद की गई.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया की गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान मोहम्मद सरवर अली के रूप में हुई है. यह विष्णु विहार, बिंदापुर का रहने वाला है. इसके पास से घर से चुराई गई ज्वैलरी में मंगलसूत्र, झुमका, नेकलेस, गोल्ड लॉकेट आदि बरामद किए गए हैं. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर द्वारका जिला के उत्तम नगर, नजफगढ़, द्वारका साउथ, द्वारका नॉर्थ, द्वारका सेक्टर 23 और बिंदापुर थाना इलाकों में पहले से ही 26 मामले दर्ज हैं.

चोर के पास से बरामद किया सामान
चोर के पास से बरामद किया सामान

पुलिस के अनुसार, 25 जून को मोहनगार्डन थाना इलाके के एक घर में लाखों की चोरी की घटना हुई थी. उस वक्त परिवार बर्थडे पार्टी में शामिल होने कहीं गया था. जब वे लोग रात दो बजे घर लौटे तो देखा कि अलमीरा खुला पड़ा था और उसमें से कैश और ज्वैलरी के साथ मोबाइल भी गायब था.

यह भी पढ़ें-'Fast and Furious' फिल्म से प्रभावित होकर ऑटो लिफ्टिंग को अंजाम देता था गिरोह, पांच आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पीड़ित द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसके बाद एसएचओ नारसिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर मनीष हालदा, सुनील दत्त और सहायक सब इंस्पेक्टर हंस कुमार की टीम ने सीटीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें चोर के बारे में पता चला, जिसपर छापा मारने के लिए पुलिस आर ब्लॉक स्थित उसके ठिकाने पर पहुंची. पुलिस को देख चोर तुरंत ही छत पर चढ़ गया और वहां से छलांग लगा दी. इसके बाद वह गली में भागने लगा, लेकिन हेड कॉन्स्टेबल अजीत, जितेंद्र और राकेश ने उसका पीछा कर उसे धर दबोचा. बाद में उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें-Noida GST Fraud Case: जीएसटी के 200 करोड़ के फर्जीवाड़ा मामले में 3 और लोगों की हुई गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.